झारखंडः नक्सलियों ने डुमरी बिहार स्टेशन पर बोला हमला, इंजन में लगाई आग

आग के कारण स्टेशन जलकर राख हो गया। इस आग से वहां खड़ी एक मालगाड़ी को भी नुकसान पहुंचा।

आग के कारण स्टेशन जलकर राख हो गया। इस आग से वहां खड़ी एक मालगाड़ी को भी नुकसान पहुंचा।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
झारखंडः  नक्सलियों ने डुमरी बिहार स्टेशन पर बोला हमला, इंजन में लगाई आग

नक्सलियों ने डुमरी बिहार स्टेशन पर बोला हमला, इंजन में लगाई आग

झारखंड के धनबाद में नक्सलियों ने डुमरी बिहार रेलवे स्टेशन में आग लगा दी। आग के कारण स्टेशन जलकर राख हो गया। इस आग से वहां खड़ी एक मालगाड़ी को भी नुकसान पहुंचा।

Advertisment

नक्सलियों ने मालगाड़ी के ईजंन में भी आग लगा दी। इस कारण ईंजन को आंशिक क्षति हुई है। आग लगाने के बाद नक्सिलयों ने चालक, सह चालक व गार्ड का वॉकी-टॉकी भी लुट लिया।

घटना स्थल पर स्थानीय पुलिस पहुंच गयी है। यह स्टेशन बरकाकाना गोमो रूट पर है। नक्सलियों ने जाते जाते सरकार के विरोध मे कई जगहों पर पोस्टर भी चिपाया है।

इसे भी पढ़ेंः मोदी सरकार के 3 साल पूरे हुए आज, एशिया के सबसे लंबे पुल ढोला-सदिया का होगा उद्धाटन

जानकारी के अनुसार गुरुवार रात करीब 50 से 60 की संख्या में आए नक्सलियों ने स्टेशन पर हमला बोल दिया। इनमें महिलाओं का दस्ता भी शामिल था। बरकाकाना-गोमो रूट पर डुमरी विहार स्टेशन है।

इसे भी पढ़ेंः ईवीएम छेड़-छाड़ करने की चुनौती स्वीकार करने का आज आखिरी दिन, अब तक कोई भी नहीं आया सामने

Source : News Nation Bureau

Jharkhand Naxal Attack gomiya
      
Advertisment