/newsnation/media/post_attachments/images/2017/11/09/10-rafia.jpg)
योग टीचर राफिया नाज (फोटो ट्विटर)
योगगुरु बाबा रामदेव के साथ तस्वीर वायरल होने के बाद सुर्खियों में आई योग टीचर राफिया नाज को जान से मारने की धमकी मिल रही है। इसके साथ ही उनके खिलाफ फतवा जारी कर दिया गया है।
राफिया ने पुलिस थाने में इन धमकियों को लेकर मामला दर्ज करवा दिया है, जिसके बाद उसकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
रिपोर्ट के अनुसार राफिया को योगाभ्यास जारी रखने पर बुरा नतीजा भुगतने के लिए तैयार रहने की धमकी मिली है। लेकिन राफिया ने इस धमकी न डरते हुए योग जारी रखने का निर्णय लिया है।
राफिया तब चर्चा में आईं जब रामदेव के एक कार्यक्रम में मंच पर योग करने के दौरान की उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी।
शिया इमाम मौलाना सैफ अब्बास ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा है, 'कुछ लोगों ने धर्म को एक मज़ाक बना दिया है, अगर कुछ महिला योग सिखाती है तो इसमें गलत क्या है ? यह बहुत ही निंदनीय है।'
Some people have made religion a joke, what is wrong if some woman teaches Yoga? Protesting this is highly condemnable: Maulana Saif Abbas,Shia Cleric pic.twitter.com/LSHwEh73Ab
— ANI (@ANI) November 9, 2017
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us