झारखंड: मुस्लिम योगा टीचर को जान से मारने की धमकी, जारी हुआ फतवा

योगगुरु बाबा रामदेव के साथ तस्वीर वायरल होने के बाद सुर्खियों में आई योग टीचर राफिया नाज को जान से मारने की धमकी मिल रही है।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
झारखंड: मुस्लिम योगा टीचर को जान से मारने की धमकी, जारी हुआ फतवा

योग टीचर राफिया नाज (फोटो ट्विटर)

योगगुरु बाबा रामदेव के साथ तस्वीर वायरल होने के बाद सुर्खियों में आई योग टीचर राफिया नाज को जान से मारने की धमकी मिल रही है। इसके साथ ही उनके खिलाफ फतवा जारी कर दिया गया है।

Advertisment

राफिया ने पुलिस थाने में इन धमकियों को लेकर मामला दर्ज करवा दिया है, जिसके बाद उसकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

रिपोर्ट के अनुसार राफिया को योगाभ्यास जारी रखने पर बुरा नतीजा भुगतने के लिए तैयार रहने की धमकी मिली है। लेकिन राफिया ने इस धमकी न डरते हुए योग जारी रखने का निर्णय लिया है।

राफिया तब चर्चा में आईं जब रामदेव के एक कार्यक्रम में मंच पर योग करने के दौरान की उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी।

शिया इमाम मौलाना सैफ अब्बास ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा है, 'कुछ लोगों ने धर्म को एक मज़ाक बना दिया है, अगर कुछ महिला योग सिखाती है तो इसमें गलत क्या है ? यह बहुत ही निंदनीय है।'

और पढ़ें: रुपाणी की कंपनी पर ट्रेडिंग में 'हेरा-फेरी' का आरोप, राहुल बोले-यही है 'न खाऊंगा और खाने दूंगा की कहानी'

Source : News Nation Bureau

Fatwa Ranchi Ramdev Muslim women Jharkhand yoga
      
Advertisment