/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/27/80-jharkhand.jpg)
म्यांमार के काउंसलर जनरल की रोड एक्सीडेंट में मौत, पत्नी समेत तीन घायल
झारखंड के डुमरी में शुक्रवार को हुए एक रोड एक्सीडेंट में म्यांमार के काउंसलर जनरल पई सोइ की मौत हो गयी। इस हादसे में उनकी वाइफ, पर्सनल असिस्टेंट और ड्राइवर बुरी तरह से घायल हैं। दुर्घटना में काउंसलर जनरल की पत्नी और दो अन्य लोग घायल हो गये हैं। सभी घायलों का इलाज डुमरी के मीना जनरल अस्पातल में चल रहा है।
आपको बता दें कि म्यांमार के काउंसलर परिवार सहित बोधगया से कोलकाता जा रहे थे।
Jharkhand:Myanmar Consul General Pyi Soe killed in accident after his car rammed into truck in Giridih's Nimiaghat,his wife&2 others injured pic.twitter.com/XMm6ongUcq
— ANI (@ANI) October 27, 2017
घटना की जानकारी मिलने के बाद गिरिडीह जिले के एसपी अखिलेश बी वारियर, डीडीसी किरण कुमारी पासी, पुलिस निरीक्षक बीरेंद्र राम अस्पताल पहुंचे।
एसपी ने बताया कि काउंसलर जनरल इनोवा कार में गया से कोलकाता जा रहे थे। इसी दौरान ग्लागि मोड़ के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। घटना शुक्रवार करीब 11 बजे की है।
Source : News Nation Bureau