झारखंड सरकार कक्षा 9 से 12 तक के लिए स्कूल खोलने के बाद आठवीं तक की कक्षाएं आयोजित करने पर भी विचार कर रही है।
झारखंड के शिक्षा सचिव राजेश शर्मा ने जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसई) के साथ बैठक कर आठवीं कक्षा तक के स्कूल खोलने के संकेत दिए हैं। उन्होंने सभी जिलों के डीएसई को बेंच और डेस्क की मरम्मत करने, कक्षाएं आयोजित करने के लिए सफाई और सेनिटाइजेशन का काम शुरू करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने के भी निर्देश दिए। कई सरकारी स्कूल हैं जहां कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों की उपस्थिति बहुत कम है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS