Advertisment

झारखंड की नाबालिग बच्ची को मप्र में 70 हजार में बेच डाला था, पुलिस ने मुक्त कराया, तीन गिरफ्तार

झारखंड की नाबालिग बच्ची को मप्र में 70 हजार में बेच डाला था, पुलिस ने मुक्त कराया, तीन गिरफ्तार

author-image
IANS
New Update
Jharkhand daughter

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

पूरा देश 24 जनवरी को जब राष्ट्रीय बालिका दिवस मना रहा है, तब झारखंड के पलामू की एक नाबालिग बच्ची को मध्य प्रदेश के छतरपुर में 70 हजार रुपये में बेच दिये जाने के मामले का खुलासा हुआ है। पलामू पुलिस की एक टीम ने छतरपुर में स्थानीय पुलिस की मदद से बेची गयी बच्ची को मुक्त करा लिया है। इस मामले में तीन आरोपियों छतरपुर बसोनिया निवासी राकेश यादव, झारखंड के गढ़वा निवासी दुर्गन निवासी जीतेन्द्र पासवान और उपेन्द्र कुमार गौतम उर्फ रोहित को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

बच्ची के अपहरण के आरोप में पलामू जिले के रामगढ़ थाना में गत 4 अगस्त 2021 को उसके परिजनों ने मामला दर्ज कराया था। पुलिस को टेक्निकल सेल की मदद से जानकारी मिली कि लड़की को मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के रखा गया है। इसपर जिले से एक पुलिस टीम छतरपुर गयी। लड़की को तिरूपुरा निवासी बक्का यादव के यहां से मुक्त कराया गया। उसने पुलिस को बताया कि उसके पड़ोसी रोहित उर्फ उपेंद्र कुमार गौतम अच्छा काम दिलाने का वादा कर पहले छतीसगढ़ के तातापानी ले गया। वहां उसे जितेंद्र पासवान और राकेश यादव को सौंप दिया गया। इसके बाद उसे छतरपुर निवासी बक्का यादव के पास 70 हजार रुपये में बेच दिया गया। पुलिस के अनुसार, नाबालिग की उम्रदराज व्यक्ति की लड़की से शादी के बाद उससे देह व्यपार करवाने की साजिश रची गयी थी। पुलिस ने बताया कि तीनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment