logo-image

झारखंडः लोहरदगा में नक्सल विरोधी अभियान चलाकर जवानों ने जब्त किया हथियार और तीन हजार जिंदा कारतूस

झारखंड के लोहरदगा जिले में जवानों ने नक्सल विरोधी अभियान चलाकर एक दर्जन से ज्यादा हथियार और 3,000 से ज्यादा जिंदा कारतूस बरामद किया है।

Updated on: 04 May 2017, 01:01 PM

नई दिल्ली:

झारखंड के लोहरदगा जिले में सुरक्षा बलों ने एक नक्सल विरोधी अभियान के तहत एक दर्जन से ज्यादा हथियार और 3,000 से ज्यादा जिंदा कारतूस बरामद किया है।

अधिकारियों ने बताया कि जिले में सीआरपीएफ और पुलिस बल के जवानों ने एक संयुक्त अभियान चलाया। इस अभियान में पुलिस ने एक लाइट मशीन गन (एलएमज) एक सेमी ऑटोमेटिक राइफल, एक एके- 47 बंदूक बरामद किया।

इसके अलावा पुलिस ने एक सेल्फ लोडिंग राइफल (एसएलआर), तीन इंसास राइफलें, छह अन्य बंदूकें और संचार के कुछ सामान बरामद किए हैं।

सर्च ऑपरेशन के दौरान जवानों ने बरामद किये तीन हजार जिंदा कारतूस
सर्च ऑपरेशन के दौरान जवानों ने बरामद किये तीन हजार जिंदा कारतूस

पुलिस ने बताया कि जवानों के दल ने 3,000 गोलियां भी जब्त की हैं। उन्होंने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 158वीं बटालियन और जिला पुलिस ने मिलकर यह अभियान चलाया था।

सर्च ऑपरेशन के दौरान जवानों ने बरामद किये तीन हजार जिंदा कारतूस
सर्च ऑपरेशन के दौरान जवानों ने बरामद किये तीन हजार जिंदा कारतूस

गोला बारूद और हथियारों की बरामदगी के बाद अभी भी जवान सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। हालांकि इस दौरान कीसी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

सर्च ऑपरेशन के दौरान जवानों ने बरामद किये तीन हजार जिंदा कारतूस
सर्च ऑपरेशन के दौरान जवानों ने बरामद किये तीन हजार जिंदा कारतूस

सुकमा अटैक के बाद जवानों ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाकर गोला बारूद बरामद की है।

सर्च ऑपरेशन के दौरान जवानों ने बरामद किये तीन हजार जिंदा कारतूस
सर्च ऑपरेशन के दौरान जवानों ने बरामद किये तीन हजार जिंदा कारतूस

जवानों ने नक्सलियों के पास से छह बंदूकें और संचार के कुछ सामान बरामद किए हैं।