/newsnation/media/post_attachments/images/2018/04/04/87-jharkhand.jpg)
मुठभेड़ में 5 नक्सली ढेर
नक्सलियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार को झारखंड पुलिस ने 5 नक्सलियों को मार गिराया है। पुलिस ने झारखंड के लातेहार जिले में सीआरपीएफ के साथ मिलकर एक संयुक्त अभियान में इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। हालांकि अभी ऑपरेशन खत्म हो गया या जारी है इस बात की कोई सूचना नहीं मिली है।
झारखंड पुलिस के अनुसार मारे गये नक्सलियों में से कई पर भारी इनाम होने की संभावना है। जानकारी के अनुसार उनमें से एक की पहचान पांच लाख के इनामी नक्सली सरवरण शिवलाल के रूप में हुई है।
पुलिस ने घटनास्थल से तीन एके 47 समेत भारी मात्रा में हथियार सामग्री बरामद किया हैं।
इससे पहले मंगलवार को महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस ने एनकाउंटर में तीन नक्सलियों को मार गिराया था. इनमें दो महिला नक्सली शामिल थी।
यह भी पढ़ें: लिंगायत को अलग धर्म का दर्जा नहीं देंगी मोदी सरकार: अमित शाह
Source : News Nation Bureau