New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/17/97-simdegagirl.jpg)
मृत बच्ची की मां (फोटो: ANI)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
मृत बच्ची की मां (फोटो: ANI)
झारखंड के सिमडेगा जिले से एक बेहद शर्मनाक खबर सामने आई है, जहां भूख की वजह से 11 साल की एक बच्ची की मौत हो गई। मृत बच्ची की मां ने बताया कि उसने पिछले 4-5 दिनों से कुछ भी नहीं खाया था।
बता दें कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत राशन डीलर ने महीनों पहले आधार कार्ड नहीं होने के कारण उसके परिवार का राशन कार्ड रद्द कर दिया था, जिससे अनाज नहीं मिल सका था।
पीडीएस स्कीम के तहत अनाज नहीं मिल पाने के कारण 28 सितंबर को ही बच्ची की मौत हो चुकी थी।
बच्ची की मां ने कहा, 'डीलर के पास चावल लेने गई थी, लेकिन मुझे बताया गया कि मुझे राशन नहीं दिया जाएगा। मेरी बेटी 'भात-भात' कहते हुए मर गई।'
Jharkhand: Went to get rice but I was told that no ration will be given to me. My daughter died saying 'Bhat-bhat'-Koyli Devi, girl's mother pic.twitter.com/aRCIwcoSfL
— ANI (@ANI) October 17, 2017
राज्य के खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कहा कि मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और राशन के वितरण के भी आदेश दिए गए हैं।
राय ने कहा, 'डीलरों को साफ आदेश दिए गया है कि आधार कार्ड लिंक नहीं होने के कारण किसी भी व्यक्ति को राशन से वंचित नहीं किया जाएगा।'
Clear instructions that ration shouldn't be denied to those who haven't linked ration card with Aadhaar:Min in charge of Food&Civil Supplies pic.twitter.com/MPRTEXFheF
— ANI (@ANI) October 17, 2017
राज्य के मुख्यमंत्री रघुबर दास ने कहा कि सिमडेगा जिलाधिकारी 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट सौंपेगी, इस मामले में जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
डिजिटल इंडिया के इस दौर में जब हम वैश्विक स्तर पर पहचान बनाने की बात कर रहे हैं, ऐसे में 'भोजन के अधिकार' छीनने और भूख के कारण इस तरह की मौतें सरकारी व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठा रही है।
अभी हाल ही में भारत वैश्विक भूख सूचकांक में 119 देशों की सूचकांक में 100वें नंबर पर आया था, जो कि एशिया के कई देशों से पीछे है।
और पढ़ें: पंचकुला हिंसा: MSG कंपनी के CEO और डेरा का CA गिरफ्तार
HIGHLIGHTS
Source : News Nation Bureau