अंग्रेजों से लोहा लेने रण में कूदी थी महान वीरांगना 'झलकारी बाई', झांसी की रानी से मिलती थी शक्ल

महारानी लक्ष्मीबाई की विश्वासपात्र सिपाही झलकारीबाई का जन्म 22 नवंबर को बुंदेलखंड के एक गांव में हुआ था।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
अंग्रेजों से लोहा लेने रण में कूदी थी महान वीरांगना 'झलकारी बाई', झांसी की रानी से मिलती थी शक्ल

झलकारीबाई

महारानी लक्ष्मीबाई की विश्वासपात्र सिपाही झलकारीबाई का जन्म 22 नवंबर को बुंदेलखंड के एक गांव में हुआ था झलकारी के पिता सदोवा मराठा सैनिक थे इस योद्धा को बचपन से ही हथियारों का बेहद शौक था। 

Advertisment

एक बार जब डकैतों के एक गिरोह ने गांव के एक व्यवसायी पर हमला किया तब झलकारी ने अपनी बहादुरी से उन्हें पीछे हटने को मजबूर कर दिया था।

उनकी बहादुरी से खुश होकर गांव वालों ने उसका विवाह रानी लक्ष्मीबाई की सेना के एक सैनिक पूरन कोरी से करवा दिया था

पूरन भी बहुत बहादुर था और पूरी सेना उसकी बहादुरी का लोहा मानती थी।

राष्ट्र कवि मैथिली शरण गुप्ता ने झलकारी बाई के बारे में ये लिखा था...
जाकर रण में ललकारी थी,
वह तो झांसी की झलकारी थी,
गोरों से लड़ना सिखा गई,
है इतिहास में झलक रही,
वह भारत की ही नारी थी

झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की नियमित सेना में झलकारी बाई महिला शाखा दुर्गा दल की सेनापति थी वे लक्ष्मीबाई की हमशक्ल भी थीं इस कारण शत्रु को धोखा देने के लिए वे रानी के वेश में भी युद्ध करती थीं।

और पढ़ें: भारत में अभ्यास करने वाली पहली महिला डॉ. रुख्माबाई का जन्मदिवस, गूगल ने डूडल बनाकर किया याद

उन्होंने प्रथम स्वाधीनता संग्राम में झांसी की रानी के साथ ब्रिटिश सेना के विरुद्ध अद्भुत वीरता से लड़ते हुए ब्रिटिश सेना के कई हमलों को विफल किया था।

अपने अंतिम समय में भी वे रानी के वेश में युद्ध करते हुए वे अंग्रेज़ों के हाथों पकड़ी गईं और रानी को किले से भाग निकलने का अवसर मिल गया। रानी लक्ष्मीबाई की सेना की महत्वपूर्ण योद्धा झलकारीबाई थी

वो रानी लक्ष्मीबाई के साथ दुश्मनों के खिलाफ लड़ी थीं युद्ध के दौरान एक गोला झलकारी को भी लगा और 'जय भवानी' कहती हुई वह जमीन पर गिर गईं थी। झलकारी बाई एक महान वीरांगना थीं। 28 वर्ष की उम्र में उन्हें फांसी पर लटका दिया था।

झलकारी बाई की गाथा आज भी बुंदेलखंड की लोकगाथाओं और लोकगीतों में सुनी जा सकती है। भारत सरकार ने 22 जुलाई 2001 में झलकारी बाई के सम्मान में एक डाक टिकट जारी किया था

और पढ़ें: आईसीजे में ब्रिटेन की हार एक 'अपमानजनक झटका'- ब्रिटिश मीडिया

 

Source : News Nation Bureau

Birth Anniversary Jhalkari Bai Rani Lakshmi Bai
      
Advertisment