जेवर रेप कांड के आरोपी को पुलिस ने पकड़ने का किया दावा
ग्रेटर नोएडा के जेवर में यूपी पुलिस ने एक एनकाउंटर के बाद 4 बदमाशों को गिरफ्तार गिया है। पुलिस का दावा है कि ये वही बदमाश हैं जिन्होंने मई महीने में हाईवे पर महिलाओं के साथ गैंगरेप किया था। पुलिस जेवर के आसपास के इलाकों में बाकी बचे बदमाशों की धर-पकड़ के लिए सर्च ऑपरेशन भी चला रही है।
मुठभेड़ में दोनों तरफ से गोलीबारी होने के बाद घायल एक बदमाश को दिल्ली के जीटीबी नगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गौरतलब है 25 मई को ग्रेटर नोएडा के जेवर थाना इलाके में हथियारों से लैस बदमाशों ने हाईवे पर एक कार को रोक कर उसमें सवार महिलाओं के साथ गैंग रेप किया था।
#Visuals of Jewar rape and murder case: Police have arrested four culprits after an encounter, two managed to flee pic.twitter.com/NEiiXSQC88
— ANI UP (@ANINewsUP) 23 July 2017
रेप का विरोध करने पर बदमाशों ने परिवार के मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक पकड़े गए अपराधियों ने ही जेवर गैंगरेप कांड को अंजाम दिया था। फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ भी कर रही है।
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी से मिले नीतीश कुमार, महागठबंधन के भविष्य पर हुई बात
ये भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप का 'न्यूयॉर्क टाइम्स' पर हमला, कहा- अखबार की एक रिपोर्ट के कारण बच गया था बगदादी
HIGHLIGHTS
- जेवर रेप कांड के चार आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े
- यूपी पुलिस का दावा इन्हीं बदमाशों ने किया था रेप
Source : News Nation Bureau