जेट एयरवेज को फिलहाल राहत, पायलट का सामूहिक अवकाश 15 अप्रैल तक टला

जेट एयरवेज पायलट संघ ने वेतन न मिलने के विरोध में सामूहिक अवकाश पर जाने का अपना फैसला रविवार को 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
जेट एयरवेज को फिलहाल राहत, पायलट का सामूहिक अवकाश 15 अप्रैल तक टला

जेट एयरवेज

जेट एयरवेज पायलट संघ ने वेतन न मिलने के विरोध में सामूहिक अवकाश पर जाने का अपना फैसला रविवार को 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया. पायलटों का यह फैसला जेट एयरवेज द्वारा शनिवार को दिए गए आश्वासन के बाद आया. जेट ने कहा है कि वह दिसंबर के बकाया वेतन का भुगतान जल्द ही करेगी.एनएजी की ओपन हाउस बैठक मुंबई और दिल्ली दोनों जगहों पर हुई.

Advertisment

इसे भी पढ़ें: Code of Conduct : दिल्ली मेट्रो में यात्रियों को दिखाया जा रहा है प्रधानमंत्री मोदी का मोटांज

नेशनल एविएटर्स गिल्ड (एनएजी) ने रविवार की ओपन-हाउस बैठक के बाद अपने सदस्यों को दी गई सूचना में कहा, 'पायलटों ने फैसला लिया है कि नए अंतरिम प्रबंधन को अंतरिम वित्तपोषण के साथ बकाया वेतन का भुगतान करने और कंपनी के भविष्य खातिर स्पष्ट रोडमैप बनान के लिए 14 अप्रैल तक का समय दिया जाना चाहिए. इसलिए पायलटों के सामूहिक अवकाश जाने की अपील 15 अप्रैल तक स्थगित की जाती है.'

Source : News Nation Bureau

Pilot Jet Airways jet pilot
      
Advertisment