विजय माल्या के किंगफिशर की वजह से जेट एयरवेज की बढ़ी मुश्किलें, फंडिंग की मांग पर SBI ने रखी शर्त

किंगफिशर एयरलाइन ने जेट एयरवेज की मुश्किले बढ़ा दी हैं। विजय माल्या के किंगफिशर द्वारा बैंकों का कर्ज नहीं चुका पाने की वजह से अब जेट एवरवेज को भी एसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।

किंगफिशर एयरलाइन ने जेट एयरवेज की मुश्किले बढ़ा दी हैं। विजय माल्या के किंगफिशर द्वारा बैंकों का कर्ज नहीं चुका पाने की वजह से अब जेट एवरवेज को भी एसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
विजय माल्या के किंगफिशर की वजह से जेट एयरवेज की बढ़ी मुश्किलें, फंडिंग की मांग पर SBI ने रखी शर्त

जेट एयरवेज (फाइल फोटो)

किंगफिशर एयरलाइन ने जेट एयरवेज की मुश्किले बढ़ा दी हैं। विजय माल्या के किंगफिशर द्वारा बैंकों का कर्ज नहीं चुका पाने की वजह से अब जेट एवरवेज को भी एसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। वित्तीय संकट का सामना कर रही जेट एयरवेज ने इमर्जेंसी फंडिंग के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) से मदद मांगी तो किंगफिशर एयरलाइंस के मामले में भारी नुकसान उठा चुके SBI ने जेट से कर्ज के अधिक अधिक कोलैटरल देने के साथ ही भविष्य की योजनाओं और कैश फ्लो की स्थिति के बारे में जानकारी मांग दी।

Advertisment

इस बारे में बैंक के सूत्रो ने बयान दिया है। उन्होंने कहा,'हमारी जेट एयरवेज के मैनेजमेंट से बात हुई है। उन्होंने मदद मांगी है। उन्हे और कर्ज दिया जा सकता है लेकिन अंतिम फैसला लिया जाना बाकी है।'

उन्होंने कहा,'अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कंपनी हिस्सेदारी बेचेगी या किसी स्ट्रैटिजिक पार्टनरशिप के जरिए फंड लगाया जाएगा। हम अपनी रकम को सुरक्षित रखना चाहते हैं। अधिक कर्ज देना एक्सक्लूसिव गारंटी और कुछ कैश फ्लो पर अधिकार पर निर्भर करेगा।'

और पढ़ें: लाल निशान में खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स 274 अंक लुढ़का

सूत्रों ने बताया कि जेट एयरवेज के सीईओ विनय दूबे ने व्यक्तिगत तौर पर SBI के टॉप मैनेजमेंट के साथ मिलकर मदद मांगी है।

Source : News Nation Bureau

sbi Jet Airways जेट एयरवेज
Advertisment