सऊदी अरब में टला बड़ा विमान हादसा, जेट एयरवेज का विमान रनवे से फिसला, DGCA को दी रिपोर्ट

जेट एयरवेज एयरलाइन का प्लेन 3 अगस्त शुक्रवार को रियाद (सऊदी अरब) में उड़ान भरने के दौरान रनवे से फिसलकर आगे चला गया था, इस मामले में एयरलाइन ने नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) को रिपोर्ट दे दी है।

जेट एयरवेज एयरलाइन का प्लेन 3 अगस्त शुक्रवार को रियाद (सऊदी अरब) में उड़ान भरने के दौरान रनवे से फिसलकर आगे चला गया था, इस मामले में एयरलाइन ने नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) को रिपोर्ट दे दी है।

author-image
arti arti
एडिट
New Update
सऊदी अरब में टला बड़ा विमान हादसा, जेट एयरवेज का विमान रनवे से फिसला, DGCA को दी रिपोर्ट

जेट एयरवेज (फाइल फोटो)

जेट एयरवेज एयरलाइन का प्लेन 3 अगस्त शुक्रवार को रियाद (सऊदी अरब) में उड़ान भरने के दौरान रनवे से फिसलकर आगे चला गया।

Advertisment

इस मामले में एयरलाइन ने नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) को रिपोर्ट दे दी है। इस रिपोर्ट में एयरलाइन ने बताया है कि रनवे से उड़ान भरने के दौरान पायलट को रनवे पर एक वस्तु दिखी। जिसके बाद उसने उड़ान को रौकने का फैसला किया।

इस दौरान उसने पर्याप्त सीमा के अंदर प्लेन रोकने के लिए बहुत जोर से ब्रैक लगाया। साथ ही एयरलाइन ने रिपोर्ट में यह भी कहा कि जांच अभी जारी है। 

यह भी पढ़ें-दिल्ली, मुंबई के बाद बेंगलुरु में भी सिर दर्द बना Kiki Challenge, पुलिस ने दी सख्त कार्रवाई की चेतावनी

बता दें कि विमानन कंपनी जेट एयरवेज की रियाद-मुंबई की उड़ान सेवा शुक्रवार को उड़ान भरने के दौरान फिसलकर रनवे से आगे चला गया। यह घटना उड़ान संख्या 9डब्ल्यू523 के साथ हुई, जिसमें चालक दल के सात सदस्यों के साथ 142 यात्री सवार थे। हालांकि, कोई हताहत नहीं हुआ है। यह फ्लाइट रियाद से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाली थी।

विमान में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बार निकाला गया और टर्मिनल की इमारत के भीतर ले जाया गया। 

विमानन कंपनी यात्रियों के लिए वैकल्पिक यात्रा व्यवस्था कर रही है।

यह भी पढ़ें- बॉलीवुड की इस बड़ी एक्ट्रेस को मिली साइबर क्राइम से जुड़ी ये धमकी, पुलिस में दर्ज करवाई शिकायत

जेट एयरवेज ने नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) को इसकी जानकारी दी।

हालांकि, इस घटना के बाद विमानन कंपनी की अन्य सभी सेवाएं प्रभावित नहीं हुई हैं।

(IANS से इनपुट के साथ)

Source : IANS

DGCA Jet Airways Airline Riyadh-Mumbai plane
      
Advertisment