जेट एयरवेज ने विदेश में फंसे भारतीयों को लाने के लिए दो बोइंग विमानों की पेशकश की

नकदी संकट के चलते एक साल से अधिक समय से अपनी सेवाओं को निलंबित कर चुकी विमानन कंपनी जेट एयरवेज (Jet Airways) ने वंदे भारत मिशन के तहत विदेश में फंसे भारतीयों को भारत लाने के लिए अपने दो बोइंग विमानों की पेशकश की है.

author-image
Sunil Mishra
New Update
Jet Airways

जेट एयरवेज ने विदेश में फंसे भारतीयों को लाने के लिए की यह पेशकश( Photo Credit : File Photo)

नकदी संकट के चलते एक साल से अधिक समय से अपनी सेवाओं को निलंबित कर चुकी विमानन कंपनी जेट एयरवेज (Jet Airways) ने वंदे भारत मिशन के तहत विदेश में फंसे भारतीयों को भारत लाने के लिए अपने दो बोइंग विमानों की पेशकश की है. कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय को लिखे एक पत्र में यह पेशकश की गयी है. विमानन कंपनी इस समय दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही है और इसके मामलों का प्रबंधन दिवालिया समाधान पेशेवर आशीष छावछरिया कर रहे हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें : आम आदमी को बड़ी राहत, सरकार ने गाड़ियों के सभी डॉक्यूमेंट की वैधता 31 जुलाई तक बढ़ाई

कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय दिवाला एवं ऋण शोधन अक्षमता संहिता (आईबीसी) लागू कर रहा है. छावछरिया ने दो विमानों की पेशकश के अलावा इन उड़ानों के लिए धन की आवश्यकता का भी उल्लेख किया है. उन्होने 20 मई को कॉरपोरेट मामलों के सचिव इंजेती श्रीनिवास को लिखे एक पत्र में कहा कि वंदे भारत मिशन के लिए दो बोइंग 777-300 ईआर का इस्तेमाल किया जा सकता है.

उन्होंने कहा, ‘‘आपकी इच्छानुसार, मैंने यह मूल्यांकन किया है कि जेट एयरवेज अपने बोइंग 777-300 ईआर विमान बेड़े के जरिए विभिन्न देशों में (कोविड-19 महामारी के कारण) फंसे भारतीयों को निकालने के लिए भारत सरकार (वंदे भारत मिशन के तहत) की सहायता कर सकता है.’’

यह भी पढ़ें : अरविंद केजरीवाल बोले- दिल्ली में ढील देते ही एक सप्ताह में बढ़े कोरोना के तीन हजार मामले

पत्र में लिखा है, ‘‘प्रारंभिक आकलन के आधार पर मुझे पूरा विश्वास है कि वंदे भारत मिशन में भाग लेने के लिए जेट एयरवेज दो बोइंग 777-300 ईआर विमान के साथ शुरुआत कर सकता है, जिसे चार विमानों तक बढ़ाया जा सकता है.’’ इस पेशकश की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है. श्रीनिवास और छावछरिया टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं थे. इस समय जेट एयरवेज के पास 12 विमान हैं.

Source : Bhasha

covid-19 abroad Boeing Aircraft corona-virus Jet Airways coronavirus Indians
      
Advertisment