जेट एयरवेज
नई दिल्ली:
जेट एयरवेज इन दिनों आर्थिक संकट से जूझ रही है. जिसकी वजह उसके दो-तिहाई विमान खड़े हैं. इस वजह से 13 अंतरराष्ट्रीय रूट पर उड़ाने रद्द कर दी है. इनमें पुणे से सिंगापुर और अबू धाबी, दम्मम, ढाका, दिल्ली से अबू धाबी, हॉन्ग कॉन्ग और रियाद भी शामिल हैं. सूत्रों के मुताबिक जेट एयरवेज ने दिल्ली-बैंकॉक, दिल्ली-सिंगापुर, मुंबई-बैंकॉक और मुंबई-सिंगापुर रुट पर अपनी सेवाओं को तीन से घटाकर रोजाना एक फ्लाइट कर दी है. मुंबई से दोहा और मुंबई से कुवैत रूट पर चलने वाली रोजाना 2 फ्लाइट भी घटाकर एक कर दी गई है.
वहीं, जेट एयरवेज ने इन मार्गों पर अपनी सेवाएं निलंबित कर दी हैं. जिसमें बैंगलोर-सिंगापुर (2 डेली), दिल्ली-अबू धाबी (9 साप्ताहिक), दिल्ली-दमदम (14 साप्ताहिक), दिल्ली-ढाका (11 साप्ताहिक), दिल्ली-हांगकांग ( 7 साप्ताहिक), दिल्ली-रियाद (7 साप्ताहिक), कोलकाता - ढाका (7 साप्ताहिक) शामिल है.
Sources: Based on current listing, service reductions/cancellations are listed until 30 April inclusive. However, certain suspended service until 30 Apr is currently listed as not available for flights on/after 1 May 2019. Various domestic routes also see service reductions. https://t.co/W9gaMZhglk
— ANI (@ANI) March 23, 2019
इसे भी पढ़ें: बिहार में NDA प्रत्याशियों का ऐलान, शाहनवाज-शत्रुघ्न का कटा टिकट, गिरिराज सिंह की बदली सीट
जेट एयरवेज की मौजूदा सूची के आधार पर 30 अप्रैल तक उड़ानों में कटौती व रद्द किया गया है. हालांकि इसमें कुछ निलंबित उड़ानें जो कि 30 अप्रैल तक सूचीबद्ध नहीं हैं. 1 मई 2019 के बाद कंपनी की कोई भी उड़ानें उपलब्ध नहीं है. जेट एयरवेज ने डोमेस्टिक हवाई मार्गों पर अपनी सेवाएं और भी कम कर दी हैं.