गोवा के एयरपोर्ट पर मंगलवार को एक बड़ा विमान हादसा उस समय़ टल गया जब मुंबई जा रहा जेट एयरवेज का एक विमान उड़ान भरते समय रनवे पर फिसल गया। इस हादसे में 15 यात्री घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हांलांकि गोवा के डाबोलिम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे बंद हुआ परिचालन फिर शुरू हो गया।
Advertisment
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। एयरपोर्ट को भी दोपहर 12.30 बजे तक बंद कर दिया गया है।
#FLASH Jet Airways flight 9W 2374 from Goa-Mumbai skidded off runway at Dabolim airport(Goa).All passengers safe.Airport closed til 12.30 PM
विमान में सवार यात्रियों के मुताबिक विमान के फिसलने के बाद उसके अगले हिस्से के नीचे झुक जाने की वजह से लोग बेहद डर गए थे। इस डर की वजह से विमान में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। विमान में कुल 161 लोग सवार थे जिसमें 154 यात्री और 7 चालक दल के सदस्य शामिल हैं