हवा में 'हवाला' का धंधा, करीब 5 लाख डॉलर के साथ जेट एयरवेज की एयरहोस्टेस गिरफ्तार

डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस ( डीआरआई) ने जेट एयरवेज की एक एयरहोस्टेस को करीब चार लाख अस्सी हजार डॉलर यानि की लगभग तीन करोड़ बीस लाख रुपये के साथ उस वक्त रंगे हाथों पकड़ लिया जब फ्लाइट हांगकांग के लिए उड़ान भरने ही वाली थी।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
हवा में 'हवाला' का धंधा, करीब 5 लाख डॉलर के साथ जेट एयरवेज की एयरहोस्टेस गिरफ्तार

हवाला के धंधे में गिरफ्तार आरोपी एयरहोस्टेस (फोटो - ट्विटर)

जेट एयरवेज की एक एयरहोस्टेस का हवाला के धंधे में शामिल होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। 

Advertisment

डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस ( डीआरआई) ने जेट एयरवेज की एक एयरहोस्टेस को करीब चार लाख अस्सी हजार डॉलर यानि की लगभग तीन करोड़ बीस लाख रुपये के साथ उस वक्त रंगे हाथों पकड़ लिया जब फ्लाइट हांगकांग के लिए उड़ान भरने ही वाली थी।

एयर होस्टेस हांगकांग जाने वाली फ्लाइट में बतौर क्रू मेंबर शामिल थी। इस एयरहोस्टेस के साथ ही पुलिस ने दिल्ली से एक हवाला डीलर को भी गिरफ्तार किया है।

डीआरआई के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, जानकारी मिलने के बाद हांगकांग जाने वाली जेट एयरवेज की फ्लाइट में उड़ान से ठीक पहले छापा मारा गया और आरोपी एयर होस्टेस को पकड़ा गया।

एयर होस्टेस के बैग से 4 लाख 80 हजार 200 डॉलर मिले जिसकी भारतीय मुद्रा में कीमत करीब तीन करोड़ 20 लाख रुपये है।

सूत्रों के मुताबिक हवाला का धंधा करने वाली आरोपी एयरहोस्टेस को एक डॉलर विदेश भेजने के लिए 1 रुपये मिलता था। इसका मतलब यह हुआ कि अगर वो 4 लाख 80 हजार डॉलर को विदेश पहुंचाने में सफल हो जाती तो उसे 4 लाख 80 हजार रुपये मिलते।

रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी एयर होस्टेस हवाले के पैसे को फोइल पेपर में बांधकर अपने बैग में मेकअप किट के नीचे रखती थी।

और पढ़ें: मुश्किल में आप, CBDT ने राजनीतिक फंडिंग पर उठाए सवाल

यही वजह है कि सीआईएसएफ की जांच और एक्स रे मशीन को धोखा देने में वो कामयाब हो जाती थी क्योंकि सुरक्षाकर्मियों को लगता था कि फोइल में एयरहोस्टेस के खाने का कोई सामान होगा।

डीआरआई सूत्रों के मुताबिक आरोपी एयर होस्टेस दिल्ली के एक ट्रेवल एजेंट के माध्यम से पैसा विदेश भेजने का काम कर रही थी।

खासबात यह है कि एयरहोस्टेस के पति को भी इस बात की जानकारी नहीं थी कि उसकी पत्नी हवाला के जरिए पैसा विदेश भेजने का काम कर रही है।

आरोपी एयरहोस्टेस के पति की मदद से ही डीआरआई ने उस ट्रेवल ऐजेंट को भी गिरफ्तार कर लिया है जिसका मुख्य धंधा हवाला का पैसा विदेश भेजना था। डीआरआई इस मामले में विस्तार से जांच कर रही है।

और पढ़ें: जिग्नेश मेवाणी के 'युवा हुंकार रैली' को नहीं मिली इजाजत, प्रशासन अलर्ट

HIGHLIGHTS

  • हवाला के जरिए पैसा विदेश भेजने के आरोप में जेट एयरवेज की एयरहोस्टेस गिरफ्तार
  • आरोपी एयर होस्टेस हवाले के पैसे को फोइल पेपर में बांधकर अपने बैग में मेकअप किट के रखती थी नीचे

Source : News Nation Bureau

Jet Airways Hostess Jet Airways hawala
      
Advertisment