उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के महमूदाबाद इलाके में सोमवार को एक जीप और एक कार की टक्कर हो गई, जिसमें कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई।
जांच की निगरानी के लिए मौके पर पहुंचे सीतापुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) आरपी सिंह ने कहा, मृतकों की पहचान 24 वर्षीय सुरजीत यादव, 35 वर्षीय अजीत कुमार सिंह, 13 वर्षीय कमला और 35 वर्षीय सीमा सिंह के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार गांव भथरा माधव निवासी सुरजीत अपनी जीप महमूदाबाद की ओर चला रहा था तभी महमूदाबाद-सिधौली मार्ग पर सिधौली की ओर जा रही कार से टकरा गई।
ये घटना धन्नीपुरवा गांव के पास हुई। ये सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी।
एसपी ने कहा कि दोनों वाहन आपस में फंस गए और शवों को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS