JDU महासचिव ने चुनाव आयोग से पूछा- गुजरात चुनाव की घोषणा क्यों नहीं हुई?

वर्मा ने ट्वीट कर कहा, 'चुनाव आयोग को न केवल यह कि निष्पक्ष होना चाहिए बल्कि उसे ऐसा दिखना भी चाहिए। गुजरात चुनाव की तिथि की घोषणा क्यों नहीं की गई? हम इसके लिए विश्वसनीय जवाब चाहते हैं।'

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
JDU महासचिव ने चुनाव आयोग से पूछा- गुजरात चुनाव की घोषणा क्यों नहीं हुई?

पवन वर्मा (बांए, रणदीप सुरजेवाला (बीच में), मनोज झा (दांए)

केंद्र और राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के वरिष्ठ नेता पवन वर्मा ने पार्टी लाइन से हटकर बयान देकर सियासी बवाल खड़ा कर दिया है।

Advertisment

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव पवन कुमार वर्मा ने सोमवार को चुनाव आयोग पर गुजरात चुनावों की तिथि घोषित नहीं करने को लेकर सवाल उठाए और कहा कि इसके लिए 'विश्वसनीय जवाब की जरूरत है।'

वर्मा ने ट्वीट कर कहा, 'चुनाव आयोग को न केवल यह कि निष्पक्ष होना चाहिए बल्कि उसे ऐसा दिखना भी चाहिए। गुजरात चुनाव की तिथि की घोषणा क्यों नहीं की गई? हम इसके लिए विश्वसनीय जवाब चाहते हैं।'

वर्मा जद-यू के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं। उन्होंने वैश्विक भूख सूचकांक (ग्लोबल हंगर इंडेक्स) में भारत की खराब स्थिति को लेकर भी केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया।

उन्होंने कहा, 'इस सूचकांक में 2014 में भारत 55वें स्थान पर था। 2017 में 100वें स्थान पर आना इस बात पर प्रश्न उठाता है कि कौन तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था के लिए काम कर रहा है?'

चुनाव आयोग ने पिछले सप्ताह हिमाचल प्रदेश चुनाव की तिथि की घोषणा की थी लेकिन गुजरात चुनाव की तिथि की घोषणा नहीं की। इस वजह से आयोग को विपक्ष की ओर से आलोचना झेलनी पड़ रही है।

और पढ़ें: PM मोदी बोले, गुजरात चुनाव वंशवाद और विकास के बीच की लड़ाई

Source : IANS

gujarat poll JDU election commission Pavan Varma
      
Advertisment