/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/16/13-Pavan.jpg)
पवन वर्मा (बांए, रणदीप सुरजेवाला (बीच में), मनोज झा (दांए)
केंद्र और राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के वरिष्ठ नेता पवन वर्मा ने पार्टी लाइन से हटकर बयान देकर सियासी बवाल खड़ा कर दिया है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव पवन कुमार वर्मा ने सोमवार को चुनाव आयोग पर गुजरात चुनावों की तिथि घोषित नहीं करने को लेकर सवाल उठाए और कहा कि इसके लिए 'विश्वसनीय जवाब की जरूरत है।'
वर्मा ने ट्वीट कर कहा, 'चुनाव आयोग को न केवल यह कि निष्पक्ष होना चाहिए बल्कि उसे ऐसा दिखना भी चाहिए। गुजरात चुनाव की तिथि की घोषणा क्यों नहीं की गई? हम इसके लिए विश्वसनीय जवाब चाहते हैं।'
EC must not only be impartial but seen to be so. Why have the dates for Gujarat elections not been announced? We need credible answers.
— Pavan K. Varma (@PavanK_Varma) October 16, 2017
वर्मा जद-यू के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं। उन्होंने वैश्विक भूख सूचकांक (ग्लोबल हंगर इंडेक्स) में भारत की खराब स्थिति को लेकर भी केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया।
उन्होंने कहा, 'इस सूचकांक में 2014 में भारत 55वें स्थान पर था। 2017 में 100वें स्थान पर आना इस बात पर प्रश्न उठाता है कि कौन तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था के लिए काम कर रहा है?'
चुनाव आयोग ने पिछले सप्ताह हिमाचल प्रदेश चुनाव की तिथि की घोषणा की थी लेकिन गुजरात चुनाव की तिथि की घोषणा नहीं की। इस वजह से आयोग को विपक्ष की ओर से आलोचना झेलनी पड़ रही है।
और पढ़ें: PM मोदी बोले, गुजरात चुनाव वंशवाद और विकास के बीच की लड़ाई
Source : IANS