उप-राष्ट्रपति चुनाव: विपक्ष के उम्मीदवार को ही समर्थन देगी जेडीयू

बिहार में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ सरकार बनाने के बाद जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) उप-राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी के पक्ष में मतदान करेगी। उप-राष्ट्रपति पद के लिए 5 अगस्त को चुनाव होना है।

बिहार में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ सरकार बनाने के बाद जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) उप-राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी के पक्ष में मतदान करेगी। उप-राष्ट्रपति पद के लिए 5 अगस्त को चुनाव होना है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
उप-राष्ट्रपति चुनाव: विपक्ष के उम्मीदवार को ही समर्थन देगी जेडीयू

विपक्षी दलों के उप-राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी (फाइल फोटो)

बिहार में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ सरकार बनाने के बाद जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) उप-राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी के पक्ष में मतदान करेगी। उप-राष्ट्रपति पद के लिए 5 अगस्त को चुनाव होना है।

Advertisment

विपक्ष के उप-राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के मुकाबले बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए ने वेंकैया नायडू को उम्मीदवार बनाया है। पार्टी के एक सीनियर नेता ने बताया कि गांधी को समर्थन देने का फैसला नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ गठबंधन बनने से पहले किया था।

पार्टी के वरिष्ठ नेता के सी त्यागी ने कहा, 'नीतीश कुमार जी ने गोपालकृष्ण गांधी को समर्थन देने का वादा बीजेपी के साथ हाथ मिलाने से पहले किया था और हम इसे पूरा करेंगे। हम इससे पीछे नहीं हटने जा रहे हैं और हमने अपने रुख में कोई बदलाव नहीं किया है।'

बिहार में सरकार गठन के खिलाफ कोर्ट जाएगी RJD , कहा-राज्यपाल का निर्णय SC के फैसले का 'घोर उल्लंघन'

बिहार की महागठबंधन से जब जेडीयू अगल हो चुकी है। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और कांग्रेस के साथ जेडीयू की महागठबंधन सरकार बिहार में महज 20 महीने ही चल पाई। नीतीश कुमार ने 2013 में एनडीए से अलग होते हुए कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के साथ गठबंधन किया था।

एनडीए उम्मीदवार वेंकैया नायडू की उप-राष्ट्रपति के चुनाव में जीत पक्की मानी जा रही है।

गोपालकृष्ण गांधी की उप-राष्ट्रपति उम्मीदवारी पर भतीजे का खत, कहा- आपके फैसले से बेचैनी होती है

HIGHLIGHTS

  • उप-राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार को ही समर्थन देगी जेडीयू
  • बिहार में महागठबंधन टूटने के बाद बीजेपी के साथ सरकार बना चुके हैं नीतीश

Source : News Nation Bureau

JDU Vice Presidential election RJD Nitish Kumar NDA Opposition Vice Presidential
Advertisment