रेलवे टेंडर घोटाला को लेकर लालू यादव की लगातार ट्विटर पर आ रही टिप्पणी पर जेडीयू ने कटाक्ष किया है। पार्टी का कहना है कि लालू यादव अब 'ट्विटर बाबा' बन गए हैं।
आरजेडी प्रमुख लालू यादव इन दिनों मोदी सरकार पर हमला करने या अपनी बात कहने के लिए टि्वटर का खूब इस्तेमाल कर रहे हैं। लालू यादव लगातार का आरोप है कि उन्हें मोदी सरकार लगातार फर्जी मामले गढ़कर परेशान कर रही है।
जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, 'लालू जी ट्विटर बाबा बन गए हैं। उन्हें वो सवाल भी ट्वीट करना चाहिये जो सीबीआई ने उनसे किये हैं, साथ ही अपना जवाब भी कि कैसे उन्होंने इतनी संपत्ति बना ली।'
उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, 'लालू जी जिस स्थिति में उसके लिये उन्हें खुद को दोषी मानना चाहिये... और उनकी करनी का फल उनके बेटे तेजस्वी को भी मिल रहा है। देश को आज़ाद कराने के कारण वो सीबीआई कोर्ट के सामने पेश नहीं हो रहे थे।'
और पढ़ें: छोटे कारोबारियों को मिला दीवाली गिफ्ट, GST रिटर्न अब हर तीन महीने में
सीबीआई के सामने पेश होने के बाद लालू यादव ने कई ट्वीट किये जिसके बाद ही जेडीयू ने उनपर कटाक्ष किया है। प्रवक्ता
लालू यादव से साल 2006 के आईआरसीटीसी होटल घोटाला मामले में सीबीआई ने गुरुवार को सात घंटे तक पूछताछ की थी।
अपने ट्वीट में पूर्व रेल मंत्री ने कहा था, 'मैंने भारतीय रेल को प्रतिष्ठा दिलाई। मोदी सरकार ने मुझपर गलत केस चलवाया है। बीजेपी अमित शाह और नरेंद्र मोदी इसमें शामिल हैं।'
उन्होंने कहा, 'मैं बांटने की राजनीति को चुनौती देता हूं इसलिये वो मेरे परिवार के बर्बाद करना चाहते हैं। लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं। मुझे फांसी भी दे दी जाए तो मैं सांप्रदायिकता और फासीवादी ताकतों को खत्म करूंगा।'
जेडीयू ने लालू यादव पर हमला करते हुए कहा कि ऐसा उदाहरण देश में कम ही देखने को मिलेगा जब कोई व्यक्ति भ्रष्टाचार में लिप्त हो और अपने पीरे परिवार को भी परेशान कर रहा हो।
और पढ़ें: कॉलेजियम के सभी फैसले सुप्रीम कोर्ट की साइट पर होंगे अपडेट
Source : News Nation Bureau