बिहार में महागठबंधन की सरकार में सहयोगी दल राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और जनता दल युनाइटेड (जेडीयू) में तनातनी अब साफ तौर पर देखने को मिल रहा है।
सीएम नीतीश कुमार की मौजूदगी में होने वाले एक कार्यक्रम में शनिवार को उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव नहीं पहुंचे। इस कार्यक्रम के दौरान तेजस्वी के लिए मंच पर पहले कुर्सी और नेम प्लेट रखी गई थी।
जब इस कार्यक्रम में तेजस्वी यादव नहीं पहुंचे तो नेमप्लेट को पेपर से ढक दिया गया और फिर नेमप्लेट को मंच से ही हटा दिया गया। बताया जा रहा है कि भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे तेजस्वी के साथ सीएम के साथ मंच पर मौजूदगी को लेकर आपत्ति के बीच तेजस्वी ने यह फैसला लिया।
जिस कार्यक्रम में तेजस्वी को शामिल होना था वह वर्ल्ड यूथ स्किल डे के मौके पर आयोजित हुई थी। इस कार्यक्रम में सरकार के के प्रतिनिधियों को पहुंचना था। जिसमें आखिरी मौके पर तेजस्वी ने वहां न जाने का फैसला किया।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau