जेडीयू से राज्यसभा सांसद व उद्योगपति महेंद्र प्रसाद का दिल्ली में निधन

जेडीयू से राज्यसभा सांसद व उद्योगपति महेंद्र प्रसाद का दिल्ली में निधन

जेडीयू से राज्यसभा सांसद व उद्योगपति महेंद्र प्रसाद का दिल्ली में निधन

author-image
IANS
New Update
JDU Rajya

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के राज्यसभा सांसद व उद्योगपति महेंद्र प्रसाद का 81 साल की उम्र में निधन हो गया। महेंद्र प्रताप राजनेता होने के साथ-साथ वह उद्योगपति भी थे और अरिस्टो फार्मास्युटिकल्स कंपनी के मालिक थे।

Advertisment

जेडीयू के अनुसार महेंद्र प्रसाद लंबे व़क्त से बीमार चल रहे थे। जिसके बाद रविवार की रात दिल्ली के एक निजी अस्पताल में उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली।

किंग महेंद्र के नाम से जाने जानेवाले महेंद्र प्रसाद एक बार लोकसभा और सात बार राज्यसभा से बिहार के सांसद रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित तमाम नेताओं ने उनके निधन पर संवेदना प्रकट की है।उनके निधन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनका निधन उद्योग के अलावा समाज और राजनीति के लिए एक बड़ी क्षति है। वह सरल स्वभाव के काफी मिलनसार व्यक्ति थे।

महेंद्र प्रसाद पहली बार 1980 में कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव जीता था। वह लंबे समय तक कांग्रेस पार्टी से जुड़े रहे लेकिन बाद में वे जेडीयू में शामिल हो गए थे।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment