बिहार के पटना में आज जनता दल (युनाइटेड) (JDU)मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक की चल रही है. इस बैठक चुनावी रणनीतिकार और जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर (पीके), प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिं और के सी त्यागी भी उपस्थित है. जेडीयू की इस बैठक में बिहार विधानसभा से लेकर पार्टी से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा हो सकती है.
इससे पहले नीतीश ने पार्टी की सदस्यता अभियान की शुरुआत की थी. उन्होंने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जेडीयू से जोड़ने की अपील की. इस मौके पर शिष्ठ नारायण सिंह और नीतीश कुमार ने अपने-अपने मतदान केंद्र के 25-25 मतदाताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई.