नीतीश कुमार के विधायक की अजीब सलाह, कहा- एश्वर्या की शादी तेजस्वी यादव से करवा देनी चाहिए

जेडी (यू) विधायक ने आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद को 'यादव परंपरा' का हवाला देते हुए ऐश्वर्या की शादी तेजस्वी यादव से कराने की सलाह दी.

जेडी (यू) विधायक ने आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद को 'यादव परंपरा' का हवाला देते हुए ऐश्वर्या की शादी तेजस्वी यादव से कराने की सलाह दी.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
नीतीश कुमार के विधायक की अजीब सलाह, कहा- एश्वर्या की शादी तेजस्वी यादव से करवा देनी चाहिए

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)

बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल (युनाइटेड) के एक विधायक ने पूर्व मुख्यमंत्री राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद को 'यादव परंपरा' का हवाला देते हुए ऐश्वर्या की शादी तेजस्वी यादव से कराने की सलाह दी है. ऐश्वर्या की शादी लालू के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव से हुई थी. पति-पत्नी के बीच तलाक का मामला अभी अदालत में विचाराधीन है. डुमरांव क्षेत्र के विधायक ददन यादव ने कहा, 'यादव समाज की परंपरा रही है कि अगर बड़े भाई के साथ कुछ घटना घट जाती है या वह शादी के बाद साधु हो जाता है, तो उसकी पत्नी का विवाह उसके छोटे भाई से करा दी जाती है. इससे घर की इज्जत घर में ही रह जाती है.'

Advertisment

उन्होंने कहा कि इस लड़की की इज्जत अब लालू प्रसाद के हाथ में है. तेजप्रताप अब साधु हो गए हैं. ऐसे में उन्हें (लालू प्रसाद) जल्द से जल्द बिहार की यादवी परंपरा के तहत ऐश्वर्या की शादी छोटे बेटे तेजस्वी यादव से करा देनी चाहिए. ददन यादव ने कहा कि ऐश्वर्या बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा राय की पोती है. ऐसे प्रतिष्ठित परिवार की बेटी की इज्जत बचाने के लिए लालू को जल्द से जल्द तेजस्वी से शादी का कदम उठाना चाहिए.

और पढ़ें:  भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर घुसपैठियों की खैर नहीं, सीमा पर होगी इलेक्ट्रॉनिक निगरानी 

जेडी(यू) विधायक ने लालू प्रसाद को 'यादव जाति का बड़ा नेता' बताते हुए कहा कि समाज की एक बेटी की इज्जत भी अब उन्हीं के हाथ में है. ऐश्वर्या पढ़ी-लिखी है और प्रतिष्ठित परिवार की भी है. तेजप्रताप यादव की शादी पिछले साल 12 मई को ऐश्वर्या राय से हुई थी. तेजप्रताप ने शादी के कुछ ही दिनों के बाद नवंबर में ऐश्वर्या से तलाक लेने के लिए अदालत में अर्जी दे दी, जिस पर अभी सुनवाई चल रही है. तलाक की अर्जी देने के बाद तेजप्रताप अपने परिवार से अलग रह रहे हैं.

Source : IANS

Tejashwi yadav tej paratap yadav aisjwarya
      
Advertisment