logo-image

शरद यादव को मिला धमकी भरा खत, लिखा 'बिहार सरकार के बारे में ना बोलें एक शब्द'

जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता शरद यादव को कथित तौर पर एक धमकी भरा लेटर मिला है। इस लेटर में उन्हें चेतावनी दी गई है कि वे बिहार की राजनीति में हस्तक्षेप न करें।

Updated on: 27 Aug 2017, 03:24 PM

नई दिल्ली:

जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता शरद यादव को कथित तौर पर एक धमकी भरा लेटर मिला है। इस लेटर में उन्हें चेतावनी दी गई है कि वे बिहार की राजनीति में हस्तक्षेप न करें।

साथ ही इस लेटर को लिखने वाले ने कहा है कि शरद 'राष्ट्र विरोधी' ताकतों का समर्थन न करने की चेतावनी दी गई है।

शरद यादव के कार्यालय ने आज बताया कि इस लेटर के बारे में उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्रालय को सूचना दे दी है। राज्यसभा सदस्य यादव को यह लेटर डाक के जरिए उनके आवास पर ही मिला था।

लेटर में लिखा गया है कि शरद यादव बिहार सरकार और हिंदू हितों के खिलाफ न बोलें, नहीं तो उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि 'राष्ट्र विरोधी' ताकतों का पक्ष लेकर बड़ी भूल की है।

बता दें कि शरद यादव, राजद और कांग्रेस के साथ हुए महागठबंधन को छोड़कर एनडीए से जुड़ने के जेडीयू के फैसले के खिलाफ हैं।

और पढ़ें: पीएम मोदी ने शुरू की 'मन की बात', बोले- आस्था के नाम पर हिंसा बर्दाश्त नहीं

और पढ़ें: डेरा समर्थकों की गुंडई पर पीएम मोदी की चेतावनी, हिंसा फैलाने वालों को बख़्शा नहीं जाएगा