बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर होने वाले चुनाव की तिथियों की घोषणा होने के बाद सभी दल अपनी रणनीति बनाने में जुट गए हैं। इस बीच, राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने गुरुवार को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में दो नेताओं (पूर्व विधायकों ) को पार्टी से निष्कासित कर दिया।
राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बताया कि हरसिद्धि से पूर्व विधायक महेश्वर सिंह को स्थानीय प्राधिकार चुनाव में पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करने के लिए कहा गया लेकिन वे पार्टी के अनुशासन के खिलाफ कार्य कर रहे हैं।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के भी इसे अनुशासनहीनता मानी है। उनके अनुसार महेश्वर सिंह दल विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं। जिसके के कारण महेश्वर सिंह को राजद से 6 सालों के लिए निष्कासित किया है।
इधर, झंझारपुर के पूर्व विधायक गुलाब यादव को भी पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में छह वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।
बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर चार अप्रैल को वोट डाले जाएंगे, जबकि 7 अप्रैल को मतों की गिनती की जाएगी। इस चुनाव के लिए राजद ने 23 सीटों पर अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है जबकि एक सीट सीपीआई को दे दी है। महागठबंधन में शामिल कांग्रेस सभी सीटों पर अकेले लड़ने की घोषणा कर दी है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS