New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/01/17/29-_ba3ad33c-dc81-11e6-8bc2-389d9c78b3df.jpg)
दीपा जयकुमार
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
जयललिता की भतीजी दीपा जयकुमार राजनीति में उतरेंगी लेकिन एआईएडीएमके पार्टी में शामिल होंगी या नहीं इस पर सस्पेंस बरकरार
दीपा जयकुमार
अन्नाद्रमुक पार्टी की पूर्व महासचिव जे जयललिता की भतीजी दीपा कुमार ने राजनीति में उतरने का ऐलान कर दिया है लेकिन अपने अगले कदम का ऐलान वो जयललिता के जन्मदिन के दिन करेंगी।
जयललिता का जन्मदिन 24 फरवरी के दिन होता है इसी दिन उनकी भतीजी यह तय करेंगी कि वो एआईएडीएमके पार्टी ज्वाइन करेंगी या फिर अपनी पार्टी बनाएंगी। हालांकि उन्होंने कहा कि शशिकला का परिवार जो दावे कर रहा है कि जयललिता उनके विचारों पर अमल कर काम करती थी, यह सरासर झूठ है।
हूबहू जयललिता के जैसे लगने वाली, उनकी भतीजी दीपा जयकुमार के राजनीति में शामिल होने के कयास हमेशा से लग रहे हैं। जे जयललिता के निधन के चालीस दिन बाद, उनकी भतीजी दीपा जयकुमार ने अपने राजनीतिक कदमों के बारे में घोषणा की।
जयललिता से मिलती शक्ल के चलते एआईएडीएमके पार्टी के अंदर कुछ लोग हाल ही में पार्टी प्रमुख बनीं और जयललिता की करीबी दोस्त रहीं, शशिकला नटराजन के लिए एक चुनौती मानते हैं।
दीपा जयकुमार पिछले दिनों सुर्खियों में तब आई जब उन्हें अपनी बीमार बुआ जयललिता से अस्पताल में मिलने नहीं दिया गया था। इसके बाद दीपा जयकुमार ने यह भी आरोप लगाया था कि उन्हें जयललिता के अंतिम संस्कार में आने से भी रोका गया था।
और पढ़ें- मद्रास हाई कोर्ट ने दिवंगत नेता जयललिता को भारत रत्न देने वाली याचिका की ख़ारिज़
Source : News Nation Bureau