जयललिता और एमजीआर ही हैं AIADMK के असली नेता, शशिकला के पार्टी सुप्रीमो बनने के बाद भतीजी दीपा जयकुमार बोलीं- जल्द बड़ा ऐलान करूंगी

जयललिता की भतीजी दीपा जयकुमार राजनीति में उतरेंगी लेकिन एआईएडीएमके पार्टी में शामिल होंगी या नहीं इस पर सस्पेंस बरकरार

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
जयललिता और एमजीआर ही हैं AIADMK के असली नेता, शशिकला के पार्टी सुप्रीमो बनने के बाद भतीजी दीपा जयकुमार बोलीं- जल्द बड़ा ऐलान करूंगी

दीपा जयकुमार

अन्नाद्रमुक पार्टी की पूर्व महासचिव जे जयललिता की भतीजी दीपा कुमार ने राजनीति में उतरने का ऐलान कर दिया है लेकिन अपने अगले कदम का ऐलान वो जयललिता के जन्मदिन के दिन करेंगी।

Advertisment

जयललिता का जन्मदिन 24 फरवरी के दिन होता है इसी दिन उनकी भतीजी यह तय करेंगी कि वो एआईएडीएमके पार्टी ज्वाइन करेंगी या फिर अपनी पार्टी बनाएंगी। हालांकि उन्होंने कहा कि शशिकला का परिवार जो दावे कर रहा है कि जयललिता उनके विचारों पर अमल कर काम करती थी, यह सरासर झूठ है।

हूबहू जयललिता के जैसे लगने वाली, उनकी भतीजी दीपा जयकुमार के राजनीति में शामिल होने के कयास हमेशा से लग रहे हैं। जे जयललिता के निधन के चालीस दिन बाद, उनकी भतीजी दीपा जयकुमार ने अपने राजनीतिक कदमों के बारे में घोषणा की।

जयललिता से मिलती शक्ल के चलते एआईएडीएमके पार्टी के अंदर कुछ लोग हाल ही में पार्टी प्रमुख बनीं और जयललिता की करीबी दोस्त रहीं, शशिकला नटराजन के लिए एक चुनौती मानते हैं।

दीपा जयकुमार पिछले दिनों सुर्खियों में तब आई जब उन्हें अपनी बीमार बुआ जयललिता से अस्पताल में मिलने नहीं दिया गया था। इसके बाद दीपा जयकुमार ने यह भी आरोप लगाया था कि उन्हें जयललिता के अंतिम संस्कार में आने से भी रोका गया था।

और पढ़ें- मद्रास हाई कोर्ट ने दिवंगत नेता जयललिता को भारत रत्न देने वाली याचिका की ख़ारिज़

Source : News Nation Bureau

Jayalalitha AIADMK Deepa Jayakumar
      
Advertisment