
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री की बीमारी को लेकर अफवाह फैलाने के मामले में हो रही गिरफ्तारियों पर मानवाधिकार आयोग ने एतराज जताया है। मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष एच एल दत्तू ने कहा कि है इस मामले में गिरफ्तारी हल नहीं है।
उन्होंने कहा, "खुद को व्यक्त करने का अधिकार हर किसी को है, चाहे किसी भी धारा में गिरफ्तार करिये उससे समस्या का समाधान नहीं मिल सकता है। इन अफवाहों को रोकने के दूसरे तरीके भी हैं।"
जयलिलता 22 सितंबर से बीमार हैं और उनका इलाज चेन्नई के अपोलो अस्पताल में चल रहा है, सोशल साइट्स पर उनकी बीमारी को लेकर कई तरह की अफवाहें चल रही हैं।
ये भी पढ़ें: जयललिता की सेहत को लेकर अफवाह फैलाने के मामले में 8 गिरफ्तार
इन अफवाहों को रोकने के लिये पुलिस ने एक टीम बनाकर अफवाह फैलाने वालों की निगरानी कर रही है। इस टीम में साइबर एक्सपर्ट्स भी शामिल हैं। पुलिस ने अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।
इस मामले में पुलिस ने अब तक करीब 50 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज़ कर चुकी है और 8 लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है।
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us