Pulwama Terror Attack के बाद जावेद अख्तर और शबाना आजमी ने पाकिस्तान का दौरा किया रद्द

जम्मू-कश्मीर (#JammuAndKashmir) के पुलवामा (#PulwamaTerrorAttack) में गुरुवार को हुए कायराना आतंकी हमले के बाद बॉलीवुड में भी आक्रोश है. यही वजह है कि शबाना आजमी (Shabana Azmi) और जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने पाकिस्तान (Pakistan) के कराची आर्ट काउंसिल में हिस्सा लेने से मना कर दिया है.

जम्मू-कश्मीर (#JammuAndKashmir) के पुलवामा (#PulwamaTerrorAttack) में गुरुवार को हुए कायराना आतंकी हमले के बाद बॉलीवुड में भी आक्रोश है. यही वजह है कि शबाना आजमी (Shabana Azmi) और जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने पाकिस्तान (Pakistan) के कराची आर्ट काउंसिल में हिस्सा लेने से मना कर दिया है.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
Pulwama Terror Attack के बाद जावेद अख्तर और शबाना आजमी ने पाकिस्तान का दौरा किया रद्द

शबाना आजमी और जावेद अख्तर (फाइल फोटो)

जम्मू-कश्मीर (#JammuAndKashmir) के पुलवामा (#PulwamaTerrorAttack) में गुरुवार को हुए कायराना आतंकी हमले के बाद बॉलीवुड में भी आक्रोश है. यही वजह है कि शबाना आजमी (Shabana Azmi) और जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने पाकिस्तान (Pakistan) के कराची आर्ट काउंसिल में हिस्सा लेने से मना कर दिया है. दोनों को कवि कैफी आजमी के प्रोग्राम में शामिल होने के लिए बुलाया गया था.

Advertisment

जावेद अख्तर ने शुक्रवार को ट्विटर पर अपने पाकिस्तान नहीं जाने की जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट किया, 'कराची आर्ट ऑफ काउंसिल ने मुझे और शबाना को दो दिन पहले कैफी आजमी व उनकी कविताओं के बारे में होने वाले लिटरेचर कॉन्फ्रेंस में इनवाइट किया था, लेकिन हमने इसे कैंसिल कर दिया है.'

ये भी पढ़ें: ब्रेकअप की खबर निकली झूठी, Valentine's Day पर रोमांटिक डिनर डेट पर गए रणबीर और आलिया

बता दें कि जम्मू कश्मीर (#JammuAndKashmir) के पुलवामा (#PulwamaTerrorAttack) में गुरुवार को सीआरपीएफ के काफिले पर सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ. यह हमला इतना बर्बर और नृशंस था कि 42 जवानों के शरीर क्षत-विक्षत हो गए.

बता दें कि इस आतंकी हमले में 38 जवान घायल भी हुए हैं. अधिकारियों ने कहा, पुलवामा जिले में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर यह हमला गुरुवार दोपहर करीब 3.15 बजे हुआ. जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदी एसयूवी सीआरपीएफ की बस से टकरा दी थी और जिससे विस्फोट हो गया.

Source : News Nation Bureau

jammu-kashmir javed akhtar Shabana Azmi Pulwama Attack
      
Advertisment