असम में 4 जवान शहीद, गृहमंत्री ने सीएम से की बात

उल्फा उग्रवादियों ने पहले पुलिस की एक गाड़ी तो विस्फोट से उड़ा दिया। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
असम में 4 जवान शहीद, गृहमंत्री ने सीएम से की बात

Photo- ANI

असम के तिनसुकिया में शनिवार को संदिग्ध उल्फा आतंकियो और पुलिस के बीच जारी मुठभेड़ में 4 जवान शहीद हो गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, उल्फा उग्रवादियों ने पहले पुलिस की एक गाड़ी तो विस्फोट से उड़ा दिया। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई। इलाके के डीजीपी मुकेश सहाय ने बताया कि यह मुठभेड़ तिनसुकिया के पेंगरी इलाके में हुई।

Advertisment

एडिशनल एसपी ने एल. डोंगल कहा कि इस हमले के पीछे उल्फा का हाथ होने की आशंका है। घटनास्थल से आरपीजी और आईईढी बरामद किये गये हैं। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि ये हमला नोटबंदी से जुड़ा नहीं है। 

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने घटना पर दुख जताया है। राजनाथ सिंह ने बताया कि उन्होंने असम के मुख्यमंत्री से बात की है और गृह मंत्रालय मौजूदा हालात पर नजर बनाए हुए है।

असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और कहा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। सोनोवाल ने बताया कि उन्होंने अधिकारियों को तिनसुकिया जाने के निर्देश दिए हैं।

assam Tinsukia ULFA
      
Advertisment