पंडित जवाहरलाल नेहरू की गलती को पीएम नरेंद्र मोदी ने सुधारा: शिवराज सिंह चौहान

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी पर हमला बोला है.

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी पर हमला बोला है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
पंडित जवाहरलाल नेहरू की गलती को पीएम नरेंद्र मोदी ने सुधारा: शिवराज सिंह चौहान

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए रविवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर की शांति से कांग्रेस और राहुल गांधी को तकलीफ है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो गलती पं. जवाहर लाल नेहरू ने की थी, उसे नरेंद्र मोदी ने सुधारा है. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से राजनेताओं की बयानबाजी का दौर जारी है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः महबूबा मुफ्ती की गिरफ्तारी के बाद चर्चा में आईं बेटी इल्तिजा, जानें क्या काम करती हैं वह

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया, "अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में शांति है. यही राहुल गांधी और कांग्रेस की तकलीफ है. वे नहीं चाहते कि कश्मीर में शांति रहे." उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, "कश्मीर में अशांति नेहरू के गलत फैसलों के कारण थी. अनुच्छेद 370 कश्मीर के लिए अभिशाप था, आतंकवाद का कारण था.

यह भी पढ़ेंः PAK को भारत के साथ कारोबार बंद करना पड़ा भारी, अब इन चीजों के लिए चुकाने पड़ेंगे 35% ज्यादा दाम

उन्होंने आगे कहा, इस अनुच्छेद ने कश्मीर की जनता का बहुत नुकसान किया. पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर नेहरू ने जो गलती की थी, नरेंद्र मोदी ने उसे सुधार दिया. कांग्रेस परेशान क्यों है?." गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी कर दिया है. इसके बाद पाकिस्तान बौखला गया है. पाकिस्तान ने भारत के साथ राजनयिक और व्यापाक के साथ कई और संबंध तोड़ दिए हैं.

PM Narendra Modi jammu-kashmir Article 370 Jawahar Lal Nehru Ex Cm Shivraj Singh
      
Advertisment