/newsnation/media/post_attachments/images/2020/03/14/javedakhtar-74.jpg)
जावेद और सुब्रमण्यम स्वामी ट्विटर पर भिड़े( Photo Credit : फाइल फोटो)
भारत भले ही कोरोना वायरस (Corona Virus) से संघर्ष करने के लिए तैयार हो चुका है, लेकिन ट्विटर पर एक अलग ही लड़ाई चल रही है. शनिवार सुबह को यह लड़ाई किसी और के बीच नहीं, बल्कि बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanyam Swami) और गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) के बीच ट्विटर पर देखी गई.
सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanyam Swami) द्वारा 8 जून 2018 का एक लेख, जिसमें आस्ट्रिया में सात मस्जिदों को बंद करने और 60 इमामों को धक्के देकर निकालने की बात कही गई थी, साझा किए जाने के बाद जावेद अख्तर ने उस पर तीखी प्रतिक्रिया दी.
जावेद ने ट्वीट किया, 'जैसे कि आपको हार्वर्ड से बाहर निकाला गया था? आप इसी लायक हैं भी और मैं निश्चित हूं कि इमामों ने भी कुछ ऐसा ही किया होगा. आप सब एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हो.'
Like you were kicked out from Harvard ? You deserved it and I am sure so do these Imams . You all are the birds of the same feathers . You all spread wings to spread hate .
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) March 14, 2020
हालांकि बीजेपी सांसद ने जो लेख साझा किया है, वह साल 2018 का है. यह लेख द वॉक्स में छपा था, जिसमें मस्जिदों को बंद किए जाने की खबर भी छपी थी.
इसे भी पढ़ें:कोरोना वायरस से मरने वालों के परिजन को मिलेगा 4 लाख मुआवजा, मोदी सरकार का ऐलान
जावेद अख्तर (Javed Akhtar) के इस जवाब से लोग उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिए. एक यूजर ने लिखा, 'बड़े इमामबाड़ा के बड़े मौलवी को ज्यादा खुजली हुई इस खबर से, चाचा बुद्धि खराब हो तो वो जो घुटने वाला तेल बेचते हो माथे पे लगाओ आराम मिलेगा.’
Javed ji do u still write Songs or have u made tweeting this kind of tweets as ur main profession.....!!!
— Adarsh Hegde (@adarshhgd) March 14, 2020
Looks like Earnings are very high from this new main profession of yours than that of your old profession...!!!
एक यूजर ने कहा,‘जावेद तुम कुछ भी बोलोगे, कहीं भी नाक घुसेड़ देगे, तुम और तुम्हारा कौम एक्सपोज़ हो गया है…. दुनिया मे चंद दिनों का मेहमान है इस्लाम!’
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us