आज से मोदी-आबे का गुजरात दौरा, अहमदाबाद में करेंगे रोड-शो, हाई स्पीड रेल की मिलेगी सौगात

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे बुधवार को दो दिवसीय भारत दौरे पर आएंगे। वह सीधा गुजरात के अहमदाबाद आज पहुंचेगे। उनके स्वागत के लिए अहमदाबाद को दुल्हन की तरह सजाया गया है।

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे बुधवार को दो दिवसीय भारत दौरे पर आएंगे। वह सीधा गुजरात के अहमदाबाद आज पहुंचेगे। उनके स्वागत के लिए अहमदाबाद को दुल्हन की तरह सजाया गया है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
आज से मोदी-आबे का गुजरात दौरा, अहमदाबाद में करेंगे रोड-शो, हाई स्पीड रेल की मिलेगी सौगात

पीएम मोदी और शिंजो आबे (फाइल फोटो)

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे बुधवार को दो दिवसीय भारत दौरे पर आएंगे। वह सीधा गुजरात के अहमदाबाद पहुंचेगे। उनके स्वागत के लिए अहमदाबाद को दुल्हन की तरह सजाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि भारत और अहमदाबाद आबे के वेलकम के लिए तैयार है।

Advertisment

आबे के दौरे पर भारत को हाई स्पीड ट्रेन का सौगात मिलेगा। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के और आबे के बीच चौथी वार्षिक शिखर वार्ता होगी। प्रधानमंत्री ने जापानी भाषा में भी ट्वीट किया।

पीएम मोदी ने कहा कि जापान के साथ अपने संबधों को भारत काफी महत्व देता है। प्रधानमंत्री ने कहा वह विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को और आगे बढ़ाने को लेकर आशान्वित हैं।

और पढ़ें: केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा, 4% के बदले अब मिलेगा 5% महंगाई भत्ता

पीएम मोदी ने कहा, 'प्रधानमंत्री आबे और मैं 13 और 14 सितंबर को कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे, इन कार्यक्रमों का मकसद भारत-जापान संबंधों को और आगे बढ़ाना है।'

उन्होंने कहा कि दोनों नेता अहमदाबाद और मुंबई के बीच भारत की पहली हाई स्पीड ट्रेन परियोजना की शुरूआत के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने अहमदाबाद में शिंजो आबे के स्वागत में की गई तैयारी का फोटो भी ट्वीटर पर शेयर किया।

और पढ़ें: ब्लैक मनी पर बड़ा प्रहार, शेल कंपनियों के बाद अब डायरेक्टर्स की बारी

HIGHLIGHTS

  • जापानी प्रधानमंत्री आबे आज से भारत के दो दिवसीय दौरे पर
  • पीएम मोदी करेंगे आबे का शानदार स्वागत, अहमदाबाद में रोड-शो
  • गुरुवार को हाई स्पीड ट्रेन परियोजना की आधारशिला रखेंगे पीएम मोदी और शिंजो आबे

Source : News Nation Bureau

PM modi INDIA japan road-show gujarat ahmedabad Bullet Train inauguration PM Shinzo Abe
      
Advertisment