यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की रोम पहुंचे और वेटिकन में इटली के राष्ट्रपति सर्जियो मैटरेला और प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी और पोप फ्रांसिस से मुलाकात की।
जेलेंस्की के साथ द्विपक्षीय वार्ता के बाद शनिवार को मेलोनी ने एक ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इटली यूक्रेन को सहायता प्रदान करना जारी रखेगा।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, जेलेंस्की ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में यूक्रेन संकट की शुरूआत के बाद से समर्थन के लिए इटली को धन्यवाद दिया।
वेटिकन में, पोप फ्रांसिस और जेलेंस्की ने गिफ्ट्स का आदान-प्रदान किया और यूक्रेन की स्थिति पर चर्चा की।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS