Advertisment

जापान के विदेश मंत्री ने केंद्रीय सचिवालय से चावड़ी बाजार तक दिल्ली मेट्रो में की यात्रा

जापान के विदेश मंत्री ने केंद्रीय सचिवालय से चावड़ी बाजार तक दिल्ली मेट्रो में की यात्रा

author-image
IANS
New Update
Japanee Foreign

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

जापान के विदेश मंत्री हयाशी योशिमासा ने शुक्रवार को दिल्ली मेट्रो प्रणाली का दौरा किया और केंद्रीय सचिवालय से चावड़ी बाजार तक इसमें यात्रा की।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने एक बयान में कहा कि योशिमासा ने दिल्ली मेट्रो प्रणाली का दौरा किया। केंद्रीय सचिवालय से चावड़ी बाज़ार तक की उनकी यात्रा के दौरान भारत में जापान के राजदूत हिरोशी सुजुकी और डीएमआरसी के निदेशक (संचालन एवं सेवा) अमित कुमार जैन भी उनके साथ थे।

उन्होंने कहा कि यात्रा पटेल चौक मेट्रो संग्रहालय के दौरे के साथ यात्रा समाप्त हुई।

दयाल ने कहा कि दिल्ली मेट्रो परियोजना भारत-जापानी सहयोग का प्रतीक है और जापान सरकार (जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी) ने शुरू से ही दिल्ली मेट्रो परियोजनाओं को पर्याप्त रूप से वित्त पोषित किया है और परियोजना के चौथे चरण को भी वित्त पोषित कर रही है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment