logo-image

Janmashtami 2018: अखिलेश और डिंपल पहुंचे इस्कॉन मंदिर, बांके बिहारी की ऐसे की पूजा- अर्चना

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव अपनी पत्नी डिंपल के साथ इस्कॉन मंदिर पहुंचे।

Updated on: 03 Sep 2018, 05:46 PM

नई दिल्ली:

देश भर में आज कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया जा रहा है। कृष्ण मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है। हर कोई बाल गोपाल की एक झलक पाने के लिए घंटों लाइन में लग कर जयकारे लगा रहे हैं। पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है। जन्माष्टमी के मौके पर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव अपनी पत्नी डिंपल के साथ इस्कॉन मंदिर पहुंचे।

और पढ़ें : Sri krishna janmashtami 2018: कैसे हुए था भगवान श्रीकृष्ण का जन्म, जानें इतिहास और महत्व

अखिलेश यादव और डिंपल के साथ उनके बच्चे भी थे। लखनऊ स्थित इस्कॉन मंदिर में सभी ने मिलकर कान्हा की पूजा-अर्चना की।

सबसे पहले पुजारी ने अखिलेश और डिंपल को पहले चुन्नी पहनाई। इसके बाद दोनों ने मिलकर राधे-कृष्ण को दूध-दही से स्नान कराया। फिर उनकी विधिवत पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद मांगा।

और पढ़ें : Sri Krishna Janmashtami 2018: जानें क्या है दही हांडी का इतिहास और परंपरा

गौरतलब है कि इस बार भगवान श्रीकृष्ण की 5245वीं जयंती मनाई जा रही है। मथुरा समेत देश भर में फैले कृष्ण मंदिरों को दुल्हन की तरह सजाया-संवारा गया है। भ्रादपद की कृष्णपक्ष की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था। जिस दिन अष्टमी, रोहिणी नक्षत्र पड़ता है भगवान श्रीकृष्ण का जन्मदिन मनाया जाता है।

और पढ़ें : जन्माष्टमी 2018: माखन मिश्री के अलावा इन 7 मिठाइयों से लगा सकते हैं भगवान श्रीकृष्ण को भोग