बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी को रामलीला में भूमिका निभाने पर रोक लगाने का मामला अब बढ़ता नजर आ रहा है। जनता दल यूनाईटेड ने नवाजुद्दीन को बिहार आकर अपनी भूमिका निभाने के लिए कहा है।
शिवसेना, हिंदू संगठन के बाद अब जनता दल यूनाइटेड पार्टी भी इसमें कूद गई है।जनता दल यूनाइटेड ने अपने ट्विटर अकाउंट पर नवाज़ुद्दीन को बिहार आकर अपना रोल निभाने को कहा।
नवाज अपने गांव बुढ़ाना की रामलीला में 'मारीच' का किरदार निभाने वाले थे। पर हिंदू संगठनों के विरोध के बाद नवाज को अपना फैसला वापस लेना पड़ा था।हालांकि नवाजुद्दीन ने कहा कि वो इस बार भले ही हिस्सा नहीं ले पाए, लेकिन अगले साल वो ज़रूर हिस्सा लेंगे।
यह भी पढ़ें- रिहर्सल वी़डियो- रामलीला से बाहर हुए नवाज़ुद्दीन, कहा अगले साल लेंगे हिस्सा
बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता नवाजुद्दीन भगवान राम के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। उन्हें बचपन से ही रामलीला देखने और उसमें किरदार निभाने का शौक रहा है। जिसके लिए नवाज ने अपने इस रोल के लिए रिहर्सल भी खूब किया।
यह भी पढ़ें- रामलीला से बाहर हुए नवाज़ुद्दीन, विरोध के बाद रद्द हुआ कार्यक्रम
Source : News Nation Bureau