/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/07/73-reddy.jpg)
फाइल फोटो
कर्नाटक के बीएसआर कांग्रेस पार्टी के नेता और बड़े खनन कारोबारी जनार्दन रेड्डी पर करीब 100 करोड़ रु के काले धन को सफेद करने का आरोप लगा है।
ये आरोप जनार्दन रेड्डी पर एक सरकारी अधिकारी भीमा नायक के ड्राइवर ने मरने से पहले लिखे अपने सुसाइड नोट में लगाया है।
Correction: Driver of a KAS officer commits suicide,in letter says knew of G Janardhana Reddy converting Rs100 cr black money into white
— ANI (@ANI_news) December 7, 2016
बेंगलुरु में लैंड एक्विीजिशन अधिकारी के ड्राइवर रमेश गौड़ा ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है उसे पता चल गया था कि जनार्दन रेड्डी काले पैसे को सफेद कर रहा है इसलिए उसे लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही थी।
ड्राइवर के मुताबिक जनार्दन रेड्डी और कर्नाटक प्रशासनिक सेवा का अधिकारी दोनों मिलकर काले धन को सफेद करते थे। रेड्डी और सरकारी अधिकारी पर रमेश ने मानसिक शोषन करने का आरोप भी लगाया है।
खनन कारोबारी जनार्दन रेड्डी पिछले दिनों उस वक्त सुर्खियों में आ गए थे जब नोटबंदी के तुरंत बाद अपनी बेटी की शादी में 500 करोड़ रु खर्च करने की खबर आई थी। इस मामले में आयकर विभाग ने जनार्दन रेड्डी के ठिकानों पर छापेमारी की थी।