/newsnation/media/post_attachments/images/2017/05/21/27-2017_5largeimg21_May_2017_061036924.jpg)
झारखंड के जमशेदपुर के 12वीं के छात्र प्रंशात रंगनाथन एक बार अपने देश का नाम रोशन कर दिया है। प्रशांत ने अमेरिका में विश्व के सबसे बड़े इंटेल इंटरनेशनल साइंस एंड इंजीनियरिंग फेयर में इन्वायरनमेंट इंजीनियरिंग श्रेणी में टॉप किया है।
प्रशांत ने इस फेयर में अपनी 'बायोडिग्रेडेशन ऑफ क्लोरोपिरिफोस यूजिंग नेटिव बैक्टीरिया' परियोजना को पेश किया था।
इस परियोजना के बारे में बताते हुए प्रंशात ने कहा,' मेरी परियोजना से असल में कीटनाशक का जैविक रूप से क्षय करने में किसानों को मदद मिलेगी, कीटनाशकों की समस्या से देश जूझ रहा है।' यह किसानों को कीटनाशक के इस्तेमाल करने से रोकता है।
इसे भी पढ़ें: आईआईटी JEE एडवांस परीक्षा में शामिल ओबीसी छात्रों की संख्या जनरल कैटेगरी के बराबर
जमशेदपुर के कार्मेल जूनियर कॉलेज में पढ़ने वाले प्रशांत समेत भारत के विभिन्न हिस्सों के 20 हाई स्कूल छात्रों ने इस फेयर में हिस्सा लिया था। वहीं दुनिया भर के 1,700 से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया था।
प्रशांत इससे पहले चांद पर गेंहू की खेती की खोज कर चुके है।
आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau