/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/01/97-428108997-NIA_6.jpg)
टेरर फंडिग मामले में बिट्टा कराटे, अल्ताफ एच शाह और अकबर खंडे की न्यायिक हिरासत 27 सितंबर तक बढ़ा दी गई। बता दें कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 24 जुलाई को कराटे को दिल्ली से गिरफ्तार किया था।
ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने कश्मीर घाटी में अशांति फैलाने के लिए सीमा पार से कथित टेरर फंडिंग के मामले में लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख हाफिज सईद, दुख्तरान-ए-मिल्लत, हिजबुल मुजाहिदीन और हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के नेताओं के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था।
ईडी इससे पहले हवाला के माध्यम से पाकिस्तान के फंडिंग की जांच के लिए 19 मई को हुर्रियत नेताओं के खिलाफ प्रारंभिक जांच दर्ज की थी।
अलगाववादी नेताओं पर आरोप है कि इन्हें कश्मीर में सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, स्कूलों और अन्य सरकारी संस्थानों को जलाने जैसे विध्वंसक गतिविधियों के लिए लश्कर चीफ हाफिज सईद से पैसा मिलता है।
इसे भी पढ़ें: SC का आदेश, कार्ति चिदंबरम पर लुकआउट नोटिस जारी रहेगा
Source : News Nation Bureau