फाइल फोटो
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर रविवार को घुसपैठ का प्रयास विफल करते हुए भारतीय सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया गया. लेकिन, इस घटना में तीन जवान शहीद हो गए.रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के सुंदरबनी सेक्टर में सेना और भारी हाथियारों से लैस घुसपैठियों के एक समूह के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें घुसपैठ कर रहे दो आतंकियों को मार गिराया गया जबकि तीन जवान शहीद हो गए.
Two Pakistani intruders neutralised, three security forces lost their lives in action in Sunderbani sector along the Line of Control (LoC). One security personnel injured. Two AK-47 rifles have been recovered. Operation underway. #JammuAndKashmirpic.twitter.com/Ex9ZpOXmWQ
— ANI (@ANI) October 21, 2018
बता दें कि कुलगाम जिले में रविवार को हुए एक विस्फोट में पांच नागरिकों की मौत हो गई और दर्जनों अन्य घायल हो गए. पुलिस के अनुसार, विस्फोट लारू गांव में उस जगह हुआ,जहां आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ चल रही थी. इस मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर हो गए.
और पढ़ें : जम्मू-कश्मीर: मुठभेड़ में 3 आंतकी ढेर, विस्फोट में 5 नागरिकों की मौत
Source : News Nation Bureau