/newsnation/media/post_attachments/images/2020/06/21/srinagar-encounter-76.jpg)
Jammu Kashmir : आतंकियों ने PDP नेता के पीएसओ को मारी गोली ( Photo Credit : फाइल फोटो)
श्रीनगर के नाटीपोरा इलाके में सोमवार सुबह अज्ञात बंदूकधारियों ने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी पीडीपी नेता के पीएसओ को गोली मार दी. इस घटना में वह बुरी तरह घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उसका उपचार जारी है.
#UPDATE: Manzoor Ahmad (Personal Security Officer of a PDP leader) who got injured at Natipora in Srinagar succumbs to his injuries: Jammu and Kashmir Police https://t.co/4myIH9Ukyh
— ANI (@ANI) December 14, 2020
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह मध्य कश्मीर के श्रीनगर स्थित नाटीपोरा इलाके में आातंकवादियों ने पीडीपी नेता हाजी परवेज अहमद के पीएसओ पर गोली चलाकर वहां से फरार हो गए. इस हमले में पीएसओ घायल हो गया. कांस्टेबल पीएसओ की पहचान कांस्टेबल मंजूर अहमद के रूप में हुई है. इस हमले के उपरांत नाटीपोरा में पुलिस और सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. शहर के विभिन्न नाकों पर गाड़ियां रोककर तलाशी ली जा रही है.
Source : News Nation Bureau