logo-image

जम्मू यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ने भगत सिंह को बताया आतंकी, सस्पेंड होने पर दी सफाई

जम्मू यूनिवर्सिटी में शहीद भगत सिंह के खिलाफ आतंकी संबंधित बयान देने वाले प्रोफेसर को निलंबित कर दिया गया है.

Updated on: 30 Nov 2018, 09:16 PM

नई दिल्ली:

जम्मू यूनिवर्सिटी में शहीद भगत सिंह के खिलाफ आतंकी संबंधित बयान देने वाले प्रोफेसर को निलंबित कर दिया गया है. यूनिवर्सिटी के कुछ छात्रों ने पॉलिटिकल साइंस के प्रोफेसर मोहम्मद ताजुद्दीन के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई की. जम्मू यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर ने कहा, 'कुछ बच्चों ने मुझे इस वाक्य के बारे में बताया. सबूत के तौर पर उन्होंने सीडी दी. तुरंत जांच कमिटी को गठित कर दिया है, जांच रिपोर्ट आने तक प्रोफेसर को पढ़ाने से मना कर दिया है.'

इन आरोपों पर प्रोफेसर ने कहा, 'मैं भगत सिंह को एक क्रांतिकारी मानता हूं. उन्होंने देश के लिए क़ुरबानी दी. मैं लेनिन (रूसी क्रांतिकारी) पढ़ा रहा था और उस संदर्भ में मैंने कहा कि स्टेट उसके खिलाफ होने वाली किसी भी हिंसा को आतंकवाद कहती है.'

उन्होंने कहा कि किसी ने दो घंटे लेक्चर में से 25 सेकंड का वीडियो ले लिया. निलंबित प्रोफेसर ने कहा कि उसका किसी की भावना को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं था. उन्होंने घटना के लिए माफी भी मांगी है. जम्मू विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी विनय थुसू ने कहा, 'शिकायत के बाद विश्वविद्यालय ने एक जांच समिति गठित कर दी है, जिसकी अध्यक्षता विश्वविद्यालय के अकादमिक मामलों के डीन करेंगे.'