जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग शनिवार को लगातार छठे दिन भी बंद है जिससे घाटी जाने वाले कई यात्री फंसे हुए हैं. यातायात विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "रामबन जिले में कई स्थानों पर पत्थर टूट कर गिर रहे हैं. गगरू, अनोखी फॉल और बैटरी चश्मा क्षेत्र में राजमार्ग पर फिर से भूस्खलन हुए हैं. मलबे को हटाने का काम चल रहा है." वहीं, शुक्रवार को टूट कर गिर रहे पत्थरों से एक जूनियर अधिकारी सहित दो पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.
अधिकारी ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए राजमार्ग पर यातायात को बंद कर दिया गया है.
राजमार्ग के विभिन्न स्थानों पर 2,000 ट्रक फंसे हुए हैं, जिनमें से अधिकांश कश्मीर घाटी के लिए जरूरी सामान ले जा रहे हैं.
यहां जम्मू एवं कश्मीर की राजधानी में फंसे यात्रियों ने सरकार से हवाई यात्रा की व्यवस्था करने की अपील की है.
Source : News Nation Bureau