जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग लगातार छठे दिन भी बंद

जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग शनिवार को लगातार छठे दिन भी बंद है जिससे घाटी जाने वाले कई यात्री फंसे हुए हैं.

जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग शनिवार को लगातार छठे दिन भी बंद है जिससे घाटी जाने वाले कई यात्री फंसे हुए हैं.

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग लगातार छठे दिन भी बंद

जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी

जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग शनिवार को लगातार छठे दिन भी बंद है जिससे घाटी जाने वाले कई यात्री फंसे हुए हैं. यातायात विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "रामबन जिले में कई स्थानों पर पत्थर टूट कर गिर रहे हैं. गगरू, अनोखी फॉल और बैटरी चश्मा क्षेत्र में राजमार्ग पर फिर से भूस्खलन हुए हैं. मलबे को हटाने का काम चल रहा है." वहीं, शुक्रवार को टूट कर गिर रहे पत्थरों से एक जूनियर अधिकारी सहित दो पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.

Advertisment

अधिकारी ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए राजमार्ग पर यातायात को बंद कर दिया गया है.

राजमार्ग के विभिन्न स्थानों पर 2,000 ट्रक फंसे हुए हैं, जिनमें से अधिकांश कश्मीर घाटी के लिए जरूरी सामान ले जा रहे हैं.

यहां जम्मू एवं कश्मीर की राजधानी में फंसे यात्रियों ने सरकार से हवाई यात्रा की व्यवस्था करने की अपील की है.

Source : News Nation Bureau

Jammu and Kashmir Kashmir snowfall Kashmir weather
      
Advertisment