राष्ट्रगान 'अपमान' मामले में जम्मू पुलिस ने 2 कश्मीरी युवकों को गिरफ्तार किया

रईस मूवी के शो के दौरान राष्ट्रगान के वक्त नहीं खड़े हुए थे 2 कश्मीरी युवक, जम्मू पुलिस ने किया गिरफ्तार

रईस मूवी के शो के दौरान राष्ट्रगान के वक्त नहीं खड़े हुए थे 2 कश्मीरी युवक, जम्मू पुलिस ने किया गिरफ्तार

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
राष्ट्रगान 'अपमान' मामले में जम्मू पुलिस ने 2 कश्मीरी युवकों को गिरफ्तार किया

राष्ट्रगान 'अपमान' में 2 कश्मीरी युवक गिरफ्तार (सांकेतिक फोटो)

सिनेमा हॉल में राष्ट्रगान के वक्त खड़े न होने के मामले में जम्मूपुलिस ने वेव मॉल से 2 कश्मीरी युवकों को गिरफ्तार किया है। राष्ट्रीय सम्मान के बचाव की धारा 2/3 के तह्त इन युवकों को गिरफ्तार किया गया है।

Advertisment

वेव मॉल के प्रबंधकों ने युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद जम्मू पुलिस ने दोनों को गै़र जमानती धारा के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को यह दोनों युवक जम्मू के वेवमॉल में रईस मूवी का शो देखने गए थे जहां राष्ट्रगान के दौरान यह खड़े नहीं हुए। जब इन्हें खड़ा होने के लिए कहा गया तो इन्होंने मना कर दिया और इस दौरान वहां धक्का-मुक्की भी हुई।

इसके बाद मॉल प्रबंधकों ने कड़ा कदम उठाते हुए इन युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई और इस पर कार्रवाई करते हुए जम्मू पुलिस ने इनके खिलाफ राष्ट्रीय सम्मान के बचाव की धारा 2/3 के तह्त मामला दर्ज कर लिया और इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

सूत्रों के मुताबिक इससे पहले भी इस प्रकार की घटनाएं वेव मॉल में हो चुकी हैं लेकिन अब तक प्रबंधकों ने पुलिस में शिकायत नहीं दर्ज कराई थी। यह पहली बार है जब मॉल प्रबंधकों ने इस प्रकार की घटना की जानकारी पुलिस में दी और मामला दर्ज कराया गया है। 

और पढ़ें- उदयपुर में दूसरे विश्व संगीत महोत्सव के पहले दिन कैलाश खेर ने बांधा समा

Source : News Nation Bureau

Police Wave Mall jammu-kashmir
Advertisment