New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/26/56-NarwalFire.jpg)
झुग्गियों में लगी इस आग में 3 लोगों की मौत हुई है (File Photo Source- Getty Images)
जम्मू-कश्मीर के नरवाल इलाके में झुग्गियां में आग लग गई। आग लगने से 80 से ज्यादा झुग्गियां जलकर खाक हो गईं। हालांकि आग पर काबू पा लिया गया। इस आग में 3 लोगों की मौत हो गई जिनमें से 2 बच्चे और 1 महिला थी। वहीं इस आग में 3 लोग घायल भी हो गए।
Advertisment
3 dead, 3 injured in fire that broke out in slums in Narwal (J&K). More than 80 slums gutted in fire. Flames under control. pic.twitter.com/zA0MByvvxC
— ANI (@ANI_news) November 26, 2016
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पा रहा है। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही समय में पूरा इलाका राख में बदल गया।
3 dead, 3 injured in fire that broke out in slums in Narwal (J&K). More than 80 slums gutted in fire. Flames under control. pic.twitter.com/OnGmuXdeTV
— ANI (@ANI_news) November 26, 2016