logo-image

जम्मू कश्मीर: 70 साल बाद चीन को पता लगा भारत मे मजबूत सरकार - डिप्टी सीएम निर्मल सिंह

जम्मू कश्मीर के डिप्टी सीएम निर्मल सिंह ने भारत और चीन के बीच डाकोला विवाद पर आपसी सहमति से सेना हटाने के फैसले की तारीफ की।

Updated on: 28 Aug 2017, 03:04 PM

नई दिल्ली:

जम्मू कश्मीर के डिप्टी सीएम निर्मल सिंह ने भारत और चीन के बीच डाकोला विवाद पर आपसी सहमति से सेना हटाने के फैसले की तारीफ की।

निर्मल सिंह ने कहा,'70 साल के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब चीन को पता लगा है कि भारत मे मजबूत सरकार है। हमने इस मामले में सोच समझ के स्टैंड लिया। चीन की तरह धमकाया नही।'

उन्होनें कहा,'मैं इस मामले में सेना की तारीफ करना चाहूंगा जिन्होंने संयम से काम लिया और मजबूती से डटे रहे।'

यह भी पढ़ें: डाकोला विवाद: चीन भारत आपसी सहमति से सेना हटाने को तैयार

गौरतलब है कि डाकोला में पिछेले दो महीने से भी अधिक समय से चल रहा विवाद सुलझ गया है। भारत और चीन के बीच डाकोला क्षेत्र के आसपास से अपनी सेनाएं हटाने को लेकर सहमति बन गई है।

भारत के लिए ये फैसला निश्चित रुप से मनोबल बढ़ाने वाला है। बता दें कि डाकोला में दोनों देशों की सेनाओं के बीच बीते जून महीने से ही गतिरोध बना हुआ था।

यह भी पढ़ें: सिक्किम और अरुणाचल में चीन से सटी पूरी सीमा रेखा पर भारत ने तैनात किए सैनिक