जम्मू कश्मीर: 70 साल बाद चीन को पता लगा भारत मे मजबूत सरकार - डिप्टी सीएम निर्मल सिंह

जम्मू कश्मीर के डिप्टी सीएम निर्मल सिंह ने भारत और चीन के बीच डाकोला विवाद पर आपसी सहमति से सेना हटाने के फैसले की तारीफ की।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
जम्मू कश्मीर: 70 साल बाद चीन को पता लगा भारत मे मजबूत सरकार - डिप्टी सीएम निर्मल सिंह

जम्मू कश्मीर: 70 साल बाद चीन को पता लगा भारत मे मजबूत सरकार

जम्मू कश्मीर के डिप्टी सीएम निर्मल सिंह ने भारत और चीन के बीच डाकोला विवाद पर आपसी सहमति से सेना हटाने के फैसले की तारीफ की।

Advertisment

निर्मल सिंह ने कहा,'70 साल के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब चीन को पता लगा है कि भारत मे मजबूत सरकार है। हमने इस मामले में सोच समझ के स्टैंड लिया। चीन की तरह धमकाया नही।'

उन्होनें कहा,'मैं इस मामले में सेना की तारीफ करना चाहूंगा जिन्होंने संयम से काम लिया और मजबूती से डटे रहे।'

यह भी पढ़ें: डाकोला विवाद: चीन भारत आपसी सहमति से सेना हटाने को तैयार

गौरतलब है कि डाकोला में पिछेले दो महीने से भी अधिक समय से चल रहा विवाद सुलझ गया है। भारत और चीन के बीच डाकोला क्षेत्र के आसपास से अपनी सेनाएं हटाने को लेकर सहमति बन गई है।

भारत के लिए ये फैसला निश्चित रुप से मनोबल बढ़ाने वाला है। बता दें कि डाकोला में दोनों देशों की सेनाओं के बीच बीते जून महीने से ही गतिरोध बना हुआ था।

यह भी पढ़ें: सिक्किम और अरुणाचल में चीन से सटी पूरी सीमा रेखा पर भारत ने तैनात किए सैनिक

Source : News Nation Bureau

Deputy CM Nirmal Singh Jammmu Kashmir Dokalam standoff
      
Advertisment