Advertisment

जम्मू कश्मीर में आतंकियों की धमकी युवाओं पर बेअसर, पुलिस में भर्ती के लिये दिया आवेदन

चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए शनिवार को बख्शी स्टेडियम में घाटी के करीब 2000 युवक-युवतियां सेना भर्ती की परीक्षा में शामिल हुए।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
जम्मू कश्मीर में आतंकियों की धमकी युवाओं पर बेअसर, पुलिस में भर्ती के लिये दिया आवेदन

आतंकियों की धमकी के बाद भी युवा पुलिस में होना चाहते हैं शामिल (फाइल फोटो)

Advertisment

जम्मू कश्मीर के युवाओं ने आतंकी संगठनों के उस चेतावनी को नजरअंदाज कर दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि कश्मीरी युवा पुलिस और सेना में भर्ती के होने के लिए नहीं जाए।

चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए शनिवार को बख्शी स्टेडियम में घाटी के करीब 2000 युवक-युवतियां पुलिस भर्ती की परीक्षा में शामिल हुए। कश्मीरी युवक-युवतियां यहां जम्मू-कश्मीर पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के पद के लिए फिजिकल टेस्ट (PET और PST) के लिए आए हुए थे।

बता दें कि हाल ही में शोपियां में आर्मी ऑफीसर लेफ्टिनेंट उमर फयाज की हत्या कर आतंकियों ने कश्मीरी युवकों को सेना और पुलिस बल में भर्ती से दूर रहने की चेतावनी दी थी। सेना के इस अफसर की हत्या का आरोप हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडरों पर लगी है।

जम्मू-कश्मीर की पुलिस भर्ती के लिए आवेदन देने वालों में से 35,722 कश्मीर से थे जबकि जम्मू से आने वाले उम्मीदवारों की संख्या 31, 496 थी। सब-इंस्पेक्टर के कुल 698 पदों के लिए 67,218 लोगों ने आवेदन दिया है।

इसे भी पढ़ेंः सीपीईसी की वजह से चीन के 'बेल्ट एंड रोड फोरम' से दूर रहेगा भारत

जम्मू-कश्मीर डीजीपी एसपी वैद्य ने बताया, दर्जनों कश्मीरी लड़कियों ने समाज की तमाम रूढ़ियां तोड़ते हुए पुलिस भर्ती के फिजिकल टेस्ट में हिस्सा लिया। 6000 से ज्यादा कश्मीरी लड़कियां सब-इंस्पेक्टर्स की भर्ती के लिए हुए फिजिकल टेस्ट में शामिल हुईं।

जम्मू-कश्मीर पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि घाटी से उम्मीदवारों के लिए परीक्षा का पहला चरण फिजिकल टेस्ट शनिवार को शुरू हो गया है। इसके बाद यह प्रक्रिया अन्य जिलों में भी चलाई जाएगी।

आईपीएल की सभी खबरों को पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें

HIGHLIGHTS

  • आतंकियों के चेतावनी के बाद भी भर्ती में शामिल हुए कश्मीरी युवा
  • 700 सीटों के लिए करीब 67,218 लोगों ने किया है आवेदन

Source : News Nation Bureau

Terrorist jammu kashmir police indian-army jammu-kashmir
Advertisment
Advertisment
Advertisment